जनवक्ता ब्यूरो मण्डी
शिक्षा व्यक्ति विशेष ही नही समूचे समाज व राष्ट्र की उन्नति का आधार है। शिक्षा का व्यक्तित्व निर्माण में अह्म योगदान है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मण्डी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल मण्डी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय न केवल गुणात्मक शिक्षा प्रदान करना है अपितु शैक्षणिक संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना और संस्थानों में स्वस्थ, स्वच्छ और नशामुक्त वातावरण तैयार करना भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेधावी व कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा छात्रवृतियांॅ भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह््वान किया कि वे शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण करने में भी अपना योगदान दें। उन्होंने उच्च नैतिक मूल्यों को बनाये रखने का भी आग्रह किया ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को बधाई दी तथा पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा विद्यालय की स्मारिका ‘‘विजन’’ का विमोचन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के.एस. गुलेरिया ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
डी.ए.वी. कॉलेज मैमोरियल कमेटी न्यू दिल्ली के उपाध्यक्ष एम.एल. शेखरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने डी.ए.वी. संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री को भेंट की। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ साधना ठाकुर, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, प्रकाश राणा, जवाहर ठाकुर, जिला परिषद की अध्यक्षा सरला ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा सुमन ठाकुर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा, अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष, भाजपा के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।