• Wed. Nov 27th, 2024

एंटी ड्रग्स अवेयरनैस कार्यक्रम के तहत एक नया कार्यक्रम चला रही बिलासपुर पुलिस

Byjanadmin

Nov 17, 2018

स्कूली दस जमा एक व दो तथा कालेज के छात्रों को किया जएगा शामिल

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस एंटी ड्रग्स अवेयरनैस कार्यक्रम के तहत एक नया कार्यक्रम चला रही है जिसे प्रयास नाम दिया गया है। बिलासपुर के एसपी अशोक कुमार ने यह जाननकारी देते हुए बताया कि डिमांड को ही समाप्त करने का प्रयास अगर किया जाए तो इस मामले में एक नई शुरूआत की जा रही है। एसपी ने कहा कि बिलासपुर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों एवं भावी युवी पीढी को नशे के दुरूप्रभावों से बचाने एवं जागरूक करने के लिए प्रयास कार्यक्रम के तहत एंटी ड्रग्स अवेयरनैस कार्यक्रम 19 से 20 नवंबर तक चलाया जाएगा । जिसमें स्कूली दस जमा एक व दो तथा कालेज के छात्रों को शामिल किया जएगा। इस कार्यक्रम को जिंदगी चुने , नशा नहीं का नारा दिया गया है। वह शनिवार देर सायं पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में 15 स्कूल व एक कालेज के छात्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को स्कूलों में जिंदगी चुने , नशा नहीं की थ्रीम पर पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तथा 20 नवंबर को प्रतियोगिता े में ााग लेने वाले बच्चों को पुलिस अधिकारियों द्वारा स मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पहले , दूसरे व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को बैग देकर स मानिमत किया जाएगा। तथा अन्य सत्रह बच्चों को टी शर्ट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को जिला मु यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर स्थानीय रावामापा बाल तक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। तथा वहां पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा व स्कूली छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सदर विधायक सुभाष ठाकुर मु यतिथ्रि के रूप में उपस्थित होंगे। वही उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित होंगे। इस अवसर पर जागरूकता रैली में भाग लेने वाले बच्चों को लंच बाक्स व टी शर्ट भी दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भी इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *