स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 प्रतियोगिता
जनवक्ता ब्यूरो बददी
हिमाचल स्टेट ताइक्वांडो स्कूल गेम में बददी के तीन खिलाडियों ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल सोलन जिले के लिए जीत कर नेशनल स्कूल गेम के लिये अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। प्रतियोगिता का आयोजन 16 नव बर को जिला हमीरपुर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के समस्त जिलों ने प्रतिभाग किया। बददी से लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादेमी से सौरव शर्मा, कुन्दन कुमार औऱ निखिल मिश्रित ने प्रतिभाग किया और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किये। लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादेमी के निदेशक समीर कुमार ने बताया कि अकादेमी के छात्र सौरव शर्मा ने 10-6, कुन्दन कुमार ने 10-0 से फाइनल जीता, जबकि निखिल मिश्रा का फाइनल स्कोर 9-10 रहा। टीम कोच ममता कुंवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए हमारी टीम ने कडी मेहनत की थी और जिसकी बदौलत उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, आगे और मेहनत करेंगे और हमें उ मीद हैं कि राष्ट्र स्तर पर भी परिणाम अच्छे रहेंगे। दोनो गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडियों ने आने वाली ताइक्वांडो नेशनल स्कूल गेम के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है जिसका आयोजन मध्य प्रदेश के विदिशा में दिसंबर में होगा। हिमाचल स्कूल एडुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा तीनों विजेताओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। खिलाडियों के जीत पर लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादेमी के सभी इंस्ट्रक्टर्स, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुल्लरवाला के डीपी सुरेंद्र सिंह और अभिभावकों ने बधाइयाँ दी।