• Wed. Nov 27th, 2024

ग्रामीण विकास के 240 कार्यों को मनरेगा में समाहित कर विकास कार्यो को दी जाएगी गति- वीरेन्द्र कंवर

Byjanadmin

Nov 17, 2018

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30 लाख रूपए की लागत से बनेगा लोक भवन


जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर

प्रदेश की हर पंचायत में पंचायत घर का निर्माण किया जा रहा है और पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलंे इसके लिए पंचायत क्षेत्र में मिनी सचिवालय बनाने के भी प्रयास किए जाएगें। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत माकड़ी में 8 लाख 65 रूपए की लागत से नव निर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूरे बजट का एक तिहाई बजट ग्रामीण विकास पर व्यय किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण विकास के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएं जिसके लिए पंचायतों को अधिक से अधिक धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30 लाख रूपए खर्च कर एक लोक भवन बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत घर के समीप यदि भूमि की उपलब्धता होगी तो मनरेगा के माध्यम से हर पंचायत में भारत निर्माण सेवा केन्द्र भी बनाए जाएगें। उन्होंने कहा कि गांव में विकास के लिए गांव के लोगों के साथ आपसी सामजस्य से विचार-विर्मश करके ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तीव्रता के साथ विकास कार्य किए जा रहे है गांव में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए कृषि, बागवानी, मत्स्य, पशुपालन विभागों के साथ मिलकर एकीकृत योजना बनाई गई है जिसे ग्राम पंचायत विकास योजना का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में ग्राम विकास योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण विकास के 240 कार्यों को मनरेगा में समाहित करके विकास कार्यों को तीव्रता प्रदान की जा सकेगी।
उन्होंने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि गांव के अंदर बनने वाले सम्पर्क मार्गो को मनरेगा के माध्यम से बनाएं जिससे गांव के विकास के साथ-साथ लोगों को भी रोजगार के अवसर भी मिलेगे। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए छोटी-छोटी जलापूर्ति योजनाएं बनाई जाएगी और गांव में ही बहने वाले छोटे-छोटे नालों में मनरेगा के माध्यम से चैक डैम बनाकर किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य के लिए उपयोग में लाए जाने वाले ट्रैक्टर में महज 5 ईंच की हरी पट्टी को ही ट्रैक्टर पर दर्शाना होगा जिससे उनके धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों की यह मांग काफी लम्बें समय से चल रही थी जिसे वर्तमान सरकार ने पूरा कर प्रदेश के किसानों को राहत प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के स्कूल के नाम को शहीद विजय कुमार रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मामला कैबिनेट में लाया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित माकड़ी पंचायत घर के ऊपरी मंजिल पर हाॅल बनाने के लिए 5 लाख रूपए तथा महिला मण्डल भवन के कार्य को पूरा करने के लिए 50 हजार रूपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की। उन्होंने शहीद विजय कुमार के नाम पर गांव में मुख्यद्वार बनाने के लिए भी 2 लाख रूपए स्वीकृत किए तथा शहीद के घर तक जाने वाली सड़क को भी पक्का करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर जनहित में निर्णय लिए जा रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन बिना आय सीमा के आयु को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर निपटारा करने के लिए जनमंच कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए गत् साढ़े चार वर्षों में सांसद ने 100 से भी अधिक योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया है और क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए सासंद निधि से लाखों रूपए स्वीकृत किए है।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारणी सदस्य आशुतोष, प्रधान संजीव चंदेल, वरिष्ठ कार्यकत्र्ता गोपाल सिंह, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत भाखड़ा राज कृष्ण धीमान, उप प्रधान कुशल किशोर, एसडीएम स्वारघाट अनिल चैहान, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, एसडीओ लोक निर्माण मुकेश, एसडीओ आईपीएच भुपेन्द्र, एसडीओ विद्युत तारा चंद के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *