मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मण्डी के मिल्क प्लांट चक्कर परिसर में आयोजित 65वें राज्य स्तरीय अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर मण्डी जिला के लिए 90 करोड़ रूपये की एकीकृत सहकारी विकास परियोजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सहकारी सभाएं ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक व आथि्र्ाक उत्थान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रदेश सरकारी सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने व स्वावलम्बन की ओर बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मिल्क प्लांट चक्कर (मण्डी) तथा दत्तनगर (रामपुर) में आधुनिक स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण मशीन स्थापित करने के लिए 33 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसकी स्थापना से उत्पादन की क्षमता में दोगुना लाभ प्राप्त होगा तथा दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में विभिन्न प्रकार की 4,866 सहकारी सभाएं कार्यरत हैं, जिनमें 17 लाख 20 हजार सदस्यों का 332 करोड़ रूपये भागधन, 242.62 करोड़ रूपये अमानतों तथा 34408.67 करोड़ रूपये कार्यशील पूंजी के रूप में जमा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला चम्बा व ऊना के लिए प्रस्तावित एकीकृत सहकारी विकास परियाजनाएं प्रारम्भ करने की स्वीकृति राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से प्राप्त हो गयी है। सहकारी सभाओं को सक्षम बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में एकीकृत सहकारी विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक महत्व दिया जा रहा है। भारत सरकार की योजनानुसार कृषकों को कृषि ऋण पर ब्याज दर में तीन प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने राज्य सहकारी बैंक के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बैंक प्रदेश में एक अग्रणी बैंक के रूप में उभरा है तथा इस बैंक की 248 शाखाएं प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने लोगों की मांग पर नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सहकारिता आन्दोलन द्वारा राज्य के सामाजिक एवं आथि्र्ाक उत्थान के लिए कृषि, ऋण, विपणन, विधायन, भण्डारण, उपभोक्ता कार्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन नियन्त्रित वस्तुओं के वितरण के क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका निभायी जा रही है तथा प्रदेश में दूध आपूर्ति, पुश धन विकास, सामूहिक व संयुक्त खेती, मछली पालन, गृह निर्माण, श्रम निर्माण, बुनकर, परिवहन तथा अन्य आधुनिक संस्थाओं के गठन द्वारा प्रदेश के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
देश के विकास में सहकारी आन्दोलन को महत्वपूर्ण बनाते हुए उन्होंने कहा कि आथि्र्ाकी को सुदृढ़ करने तथा रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के आशय से सरकार सहकारी सभाओं के विस्तार व सुदृढ़ीकरण को बढ़ावा दे रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों की आथि्र्ाक स्थिति को सुदृढ़ करने तथा अतिरिक्त आय सृजित करने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादक व मत्स्य पालन सहकारी सभाओं के गठन को महत्व दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश के किसानों व अन्य कमज़ोर वर्गों को इस दिशा में प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन सहकारी सभाओं के माध्यम से इनके उत्पादों का विपणन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि इन्हें बिचोलियों से बचाया जा सके व उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
इससे पूर्व उन्हांने सहकारी ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के तहत विभिन्न सहकारी सभा समितियों को एक-एक लाख रूपये के चैक प्रदान किए। उन्होंने जिला मण्डी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी सभाओं तथा सहकारी प्रबन्धन केन्द्र गरली और मशोबरा से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया।
सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री राजीव सैजल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में सहकार आन्दोलन स्वर्णिम होगा, जिससे प्रदेश की आथि्र्ाकी सुदृढ़ होगी। उन्होंने सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों को नैतिक मूल्य को अपनाकर सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए सहकारी आन्दोलन को और गति देने को कहा।
इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक इन्द्र सिंह गांधी, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम वालनाहटा ने भी अपने विचार रखे।
मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा ने मुख्य मंत्री तथा अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंघ ने मुख्यमंत्री को, मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 हजार रूपये का चैक भेंट किया।
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर, विधायक सर्वश्री विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, प्रकाश राणा, जवाहर ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता, पंजीयक सहकारी सभाएं अक्षय सूद, सहकारी बैंक के निदेशक प्रियव्रत, जिला परिषद की अध्यक्षा सरला ठाकुर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरूदेव शर्मा, बोर्ड व निगमों के अध्यक्ष, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम सिंह, भाजपा प्रवक्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे।