घोषणाओं को धरातल पर उतारने में विफल रही भाजपा सरकार
जनवक्ता ब्यूरो नैना देवी
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दौरे के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें अपनी घोषणाओं को धरातल पर उतारने में पूरी तरह नाकाम रही हैं।
अभिषेक राणा ने कहा कि बिलासपुर में एम्स अस्पताल का शिलान्यास हुए दूसरा साल चल रहा है लेकिन अभी तक एम्स अस्पताल का कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा बिलासपुर जिला में डेंगू ने भी अपना आतंक मचाए रखा है जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री स्वयं इस जिला से संबंध रखते हैं और उनके जिला में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है। उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा नेताओं व मोदी जी ने देश की जनता को जो सब्जबाग दिखाए थे , वे चुनावी जुमला ही साबित हुए हैं । मोदी सरकार न तो युवाओं को अपने वायदे के अनुरूप रोजगार मुहैया करवा पाई है , न महंगाई पर लगाम लगा पाई है , ना विदेशों से काला धन वापस ला कर हर देशवासी के बैंक खाते में 15- 15 लाख रुपए जमा करवा पाई है और न ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे पाई है। उन्होंने कहा राफेल खरीद मुद्दे पर मोदी सरकार बराबर कटघरे में खड़ी है।
अभिषेक राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सरकार के 10 माह के शासन के दौरान कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा रहा है और हत्याओं व रेप की दर्जनों वारदातों ने प्रदेश को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि विकास पर फोकस करने के बजाय प्रदेश सरकार को अभी भी तबादलों से फुर्सत नहीं मिल रही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक कारणों से हजारों कर्मचारियों को दूरदराज के क्षेत्रों में पटक दिया गया है।
अभिषेक राणा ने लोगों को सर्व कल्याणकारी संस्था के 25 नवंबर को हमीरपुर जिला के सुजानपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में भी भाग लेने का निमंत्रण दिया और कहा कि इस समारोह में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली अनेक विभूतियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
इससे पूर्व ग्राम पंचायत कोटला व ग्राम पंचायत साई खरसी में अभिषेक राणा का युवाओं व गांव वासियों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपप्रधान सुमन, उपप्रधान कमल वरुण, संजीव ठाकुर ,सतीश, राजेश ठाकुर ,बीडीसी सदस्य हेमचंद, प्रधान बाबू राम, प्रधान जयप्रकाश पप्पी ,पीटर श्यामलाल, नवीन, अनीश, महेंद्र ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।