• Tue. Nov 26th, 2024

जुखाला में एनएसएस स्वयंसेवियों को मिले पत्रकारिता पर टिप्स

Byjanadmin

Nov 18, 2018


पत्रकारिता में कैरियर की बहुत सी संभावनाएं : अभिषेक मिश्रा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवियों को पत्रकारिता पर टिप्स मिले । शिविर के दूसरे दिन जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बच्चो को पत्रकारिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों को बताया कि आज के समय में पत्रकारिता में कैरियर की बहुत सी संभावनाएं हैं जिसके लिए कई पंजीकृत विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा करवा रहे हैं । उन्होंने प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑनलाइन पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारिता में फील्ड और डेस्क रिपोर्टिंग का काम होता है । फील्ड रिपोर्टर को मीडिया की आँख और कान कहा जाता है । उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवियों को डेस्क और फील्ड रिपोर्टिंग के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद प्रिंट मिडिया , इलेक्ट्रॉनिक मिडिया , वेब पोर्टल के साथ-साथ निजी कंपनियों में पब्लिक रिलेशन आफिसर के पद पर भी कार्य कर सकते हैं । उन्होंने विश्व और भारत में पत्रकारिता के इतिहास के बारे मंि भी जानकारी दी और आज की चुनौतियों से भी अवगत करवाया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश नड्डा ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस विशेष सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने किया । उन्होंने बताया कि इस शिविर में 52 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं जिन्हें हर दिन अलग-अलग विभागों के अधिकारी आकर अपने-अपने विभाग की जानकारी देते हैं। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उषा रानी भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *