जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
गोविंद सागर झील के किनारे नाले के नौण के समीप बसे शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा नगर के उत्साही युवाओं ने उठाया है। जलमग्न शहर की एकमात्र निशानी इस मंदिर के रखरखाव को लेकर संजीदा इन युवकों के हालांकि सपने तो बड़े है लेकिन धीरे-धीरे इन युवाओं के हौंसले मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से उभारने के लिए काफी हैं। प्राचीन त्रिलोकी नाथ मंदिर निर्माण समिति के बैनर तले एकत्रित इन युवाओं को बाबा हरि ओम पुरी जी महाराज तथा युवा संयोजक नितिन कुमार कर रहे हैं। रविवार को इसी आशय को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी युवाओं ने मंदिर परिसर को संवारने का संकल्प लिया। खास बात यह है इस पुनीत कार्यक्रम न सिर्फ हिंदु बल्कि मुस्लिम समुदाय के युवा भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। नितिन कुमार ने बताया कि मंदिर में बाबा जी के रहने के लिए वर्तमान में एक अस्थायी शैड से काम चलाया जा रहा है लेकिन इसके लिए वे स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर तथा जिला प्रशासन से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इसी स्थान पर झील की तरफ एक विशाल डंगा बनाकर भव्य मैदान बनाया जाएगा तथा लोगों को बैठने के लिए बैंच लगा कर पार्क टाइप स्थल भी बनाया जाएगा जिसमें फुलवारी भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्थान पवित्र स्थान है लिहाजा यहां पर छोटे हरिद्वार बनाने तथा मोक्ष धाम के निर्माण की योजना भी है। नितिन कुमार ने बताया कि यह सारा काम स्थानीय जनता के सहयोग के बिना अधूरा है। इसलिए इस बावत लोगों से भी सहयोग की गुजारिश की जाएगी। रविवार को मंदिर परिसर के इर्दगिर्द उगी अवांछित झाड़ियों को काटकर सफाई की गई। वहीं बाबा हरिओम पुरी ने बताया कि यदि सभी मिलजुल कर तन,मन और धन से सहयोग करें तो निश्चित तौर पर यहां भव्य मंदिर का निर्माण हो सकता है। इस बैठक तथा श्रमदान करने वालों में नितिन कुमार, गौरव कुमार, विनीत जोगी, सन्नी कुमार, अरूण, रघुवीर सिंह, आरिफ खान, मनीष कौंडल, ज्ञान चंद शर्मा, अक्षय शर्मा, सन्नी, बोनी, विनय कुमार, रमन, शैंकी, चुन्नु, ओम प्रकाश, निशांत कुमार, आमिर खान व इमरान खान आदि मौजूद रहे।