जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रधान चमन लाल की अध्यक्षता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर से बिलासपुर में मिला । सदर विधायक को जलवाहक संघ ने एक मांग पत्र सौंपकर अपनी मांगो बारे अवगत करवाया और कहां कि इन मांगों को इस बार बजट सत्र में उठाएं और उन्हें पूरी करवाएं। चमन लाल ने कहा कि उनका वर्ग एक सबसे छोटा कर्मचारी वर्ग है जो सबसे कम मानदेय में गुजारा कर रहा है इसलिए उन्हें सरकार से कुछ ना कुछ राहत प्रदान करवाई जाए।
विधायक द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि संघ की मांग को इस बार बजट सत्र में उठायाउ जाएगा और कुछ ना कुछ राहत सरकार द्वारा दी जाएगी चमन ने बताया कि संघ की मांगों में नियमित होने के लिए 14 वर्ष के बनवास को कम से कम करना, दैनिक वेतन भोगी बनने के लिए 8 साल के समय को 5 वर्ष करना, छुट्टियों के दौरान मानदेय में कटौती न करना, नियमित होने के लिए ऑन वैकेंसी की शर्त को हटाकर अन्य विभाग में भेजने की व्यवस्था बनाना प्रमुख है। प्रतिनिधि मंडल में सह सचिव पवन दुर्वासा प्रेस सचिव उषा शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल सदस्य इंदरजीत उपप्रधान सरवन कुमार सोमा देवी, शिवदेई आदि मौजूद थे ।