युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे रोजगार मेले आयोजित
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
नैना देवी जी आईटीआई में एससीवीटी में चलाए जा रहे ट्रेड के अतिरिक्त एनसीवीटी के अन्तर्गत भी ट्रेड शुरू किए जाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र दिए जा सके। यह जानकारी उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा तथा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ने ग्वालथाई में औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने आईटीआई भवन के लिए भूमि चिन्ह्ति करने के लिए भी सम्बन्धित विभाग को आदेश दिए ताकि एक भव्य आईटीआई भवन का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उद्योग विभाग को औद्योगिक इकाईयों में अधिक से अधिक नौकरियां देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है ताकि उनके हितों की सुरक्षा की रक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र बी श्रेणी में आता है तथा यहां पर औद्योगिक प्लाट आधे रेट पर यानि 750 रूपए प्रति वर्गमीटर की दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे है जिसका 70 प्रतिशत प्रीमियम 5 साल की वार्षिक आसान किस्तों पर अदा करना होता है। इस अवसर पर उन्होंने ट्रक आप्रेटर यूनियन, उद्योग मालिकों तथा स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने आईपीएच विभाग से कहा कि ग्वालथाई गांव के लोगों को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने उद्योग मंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र में खाली पड़ी जगह अतिरिक्त औद्योगिक इकाईयां स्थापित करवाने के प्रयास करें ताकि क्षेत्र के विकास को तीव्रता दी जा सके । कार्यकारी प्रबन्धक उद्योग विभाग प्रोमिला शर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर औद्योगिक कार्यक्रमों की जागरूकता के लिए 34 कार्यशालाएं लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में सर्वश्रेष्ठ आधारभूत औद्योगिक ढांचा उपलब्ध है यहां पर 500 से 2000 क्षेत्रफल के 56 छोटे-बड़े पूर्ण विकसित प्लाट आवटंन के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर एसडीएम के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।