• Tue. Nov 26th, 2024

गरीब परिवारों के घर के सपने को साकार कर रही सरकार : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Nov 20, 2018

55 पात्र परिवारों को नवनिर्मित घरों की ताला व चाबी व प्रशस्ति पत्र किए भेंट

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने बलबूते पर अपना मकान बनाने के सपने को साकार करने में असमर्थ बेघर निर्धन गरीब परिवारों के जीवन में अपनी चारदिवारी के सपने की तस्वीर को केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। यह उद्गार विधायक सुभाष ठाकुर ने आवास दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए ।इस अवसर पर उन्होंने विधान सभा क्षेत्र के 55 पात्र परिवारों को नवनिर्मित घरों की ताला व चाबी और साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आवास सुविधा मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण लक्ष्य 2022 तक भारत के गरीब से गरीब व्यक्ति के रहने के लिए अपने आवास का सपना साकार करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रुप से आवासहीनों के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि हर व्यक्ति को रहने के लिए आवास सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनः निर्माण व मुरम्मत के लिए भी पात्र व्यक्तियों को धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के कारण प्रदेश और जिला में विकास कार्यों को गति मिल रही है यही कारण है कि प्रत्येक क्षेत्र में तीव्रता से विकास की धारा प्रवाहित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेने से वचिंत रहे परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में निर्मित किए जा रहे एम्स संस्थान से जहां प्रदेश भर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी वहीं स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगाार के भी अवसर उपलब्ध होगे। इस अवसर पर उन्होंने जिला में बन रहे हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज, हाईवे और फोरलेन का उल्लेख करते हुए कहा कि जिला के विकास को वर्तमान सरकार के माध्यम से निरन्तर गति मिल रही है।
इस अवसर पर बीडीओ गौरव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 व 2017-18 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना में सदर विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत कुल 55 लोगों को आवास सुविधा प्रदान की गई है जिसमें प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 10 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 45 पात्र परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को योजना के तहत 1 लाख 30 हजार रूपए की राशि व मनरेगा के तहत 95 श्रम दिवसों की राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, बीडीओ घुमारवीं जीत राम, विभिन्न पंचायतों के सचिव के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *