• Tue. Nov 26th, 2024

भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए अध्यापक/अविभावक ं निभाएं अहम भूमिका-गोबिन्द सिंह ठाकुर

Byjanadmin

Nov 21, 2018

भारत की सुन्दर परिकल्पना को साकार करने में विद्या भारती शिक्षण संस्थाएं अग्रणी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

देश और दुनियां को विद्या भारती नई दिशा दे रही है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी भाग्यशाली हैं जो भविष्य के भारत की सुन्दर परिकल्पना को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। यह उद्गार सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय बिलासपुर में आयोजित जिला बिलासपुर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों के पांचवें मेधावी छात्र सम्मान वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में वन मत्री गोबिन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षण संस्थानों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करके निकलने वाले तेजस्वी, उर्जावान, मन मस्तिष्क से श्रेष्ठ बच्चे अपनी संस्कारित शिक्षा के बल पर विश्व में सबसे आगे निकल कर राष्ट्र का पुनःनिर्माण और भारत को पुनः विश्व गुरू का दर्जा दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
href=”http://www.janwaqtalive.com/wp-content/uploads/DSC_0114-1.jpg”>

उन्होंने कहा कि भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने के उद्देश्य से बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अध्यापकों के साथ-साथ अविभावकों का भी संयुक्त दायित्व है।
इस अवसर पर प्रचार-प्रसार संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र राजेन्द्र ने कहा कि समाज में अच्छाा कार्य करने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी समाज में अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं तथा देश का अच्छा नागरिक बनते है।
अच्छर सिंह ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा मानसिक परिवर्तन के लिए शिक्षा की नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती समाज में संस्कारमय शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों में बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रेम लाल शर्मा ने संचालित किए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 42 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं जिनमें 6 स्कूलों के निजी काम्पलैक्स हैं। उन्होंने बताया कि एक शिशु वाटिका, 15 प्राथमिक, 8 माध्यमिक, 15 उच्च व 3 वरिष्ठ पाठशालाओं में 398 आचार्य 4885 विद्यार्थियों को संस्कारित व गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हेै।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर प्रदेश की वरियता सूचि में प्रथम 10 स्थान और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने तथा अन्य स्कूली विभिन्न गतिविधियों मे श्रेष्ठ स्थान पर रहे 121 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर स्कूल में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती व कबड्डी खेल के लिए मैट देने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्म सिंह वर्मा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त विवेक भाटिया, एडीएम विनय कुमार, मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल, डीएफओ सरोज भाई पटेल,क्षेत्रीय प्रबन्धक पवन शर्मा, आरटीओ रमेश शर्मा, खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल के अतिरिक्त सुरेश सोनी , रोशन लाल ठाकुर, इन्द्र सिंह डोगरा, शिव पाल मिन्हास, डा0 नौलक्खा, मंसा राम, लेखराम, संजीव राणा, सुनील कुमार, भाग सिंह, शंकर सिंह, लेखराम वर्मा के अतिरिक्त स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व आचार्य तथा बच्चों के अविभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *