नशे को रोकने के लिए समय-समय लगाएं जागरूक शिविर
पुलिस विभाग नशे के खिलाफ लगातार युवाओं को कर रहा जागरूक
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
नशा एक बुरी आदत है जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे समाज के युवा वर्ग पर पड़़ रहा है। नशा समाज के लिए अभिशाप है इसका जितना नुकसान नशा करने वालों को है उससे कहीं ज्यादा परेशानियां नशा प्रभावित व्यक्ति के परिवार को उठानी पड़ती हैं। यह उद्गार स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे एंटी ड्रग जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे ने युवा पीढ़ी को बुरी तरह से जकड़ लिया है। नशा समाज के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है जिसकी रोकथाम के लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आने की आवश्यकता है। उन्हांेने कहा कि इससे न केवल स्वास्थ्य अपितु सामाजिक छवि भी खराब होती है।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि नशा धीरे-धीरे समाज और परिवार को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त युवा पीढ़ी नशे से बाहर निकालने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाने चाहिए ताकि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने के साथ ही युवाओं को इस बुराई के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जिला पुलिस बिलासपुर नशे के खिलाफ लगातार लोगों को जागरूक करने में प्रयास कर रही है, और युवाओं को स्कूल व कालेजों में जाकर जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में जिला पुलिस बिलासपुर गत् तीन दिनों से विभिन्न स्कूलों में नशा निवारण के उपर स्कूल के 20 बच्चों के बीच में पोस्टर कॅपीटीशन करवाया गया। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा, राजकीय हाई स्कूल धारटटोह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला, छात्र स्कूल बिलासपुर, छात्रा स्कूल बिलासपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्लर, राजकीय उच्च पाठशाला परोही राजपूरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा घुमारवीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक झंडूता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक भराड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहतलाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरवाड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गड़ा मौड़ा व 20 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा, राजकीय उच्च पाठशाला धारटटोह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्लर, राजकीय उच्च पाठशाला परोही राजपूरा, छात्र स्कूल बिलासपुर, छात्रा स्कूल बिलासपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहतलाई, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरवाड़, राजकीय उच्च पाठशाला गरा मौड़ा में प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्या उद्ेश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना तथा उनके दुष्प्रभावों के बारे अवगत करवाना था। उन्होंने बताया कि अभियान के समापन अवसर पर बुधवार नशा निवारण जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसे माननीय सैशन जज बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से छात्र स्कूल बिलासपुर तक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि रैली में डीएवी बिलासपुर, छात्र पाठशाला, कन्या पाठशाला, गलोरी पब्लिक स्कूल, बीपीएस, राजकीय काॅलेज के विद्यार्थियों, पार्वती कौल डैम ट्रांसमिशन, नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन, एसीसी व पुलिस जवानों के साथ-साथ स्थानीय जनता ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम तीन दिवसीय नशा निवारण जागरूकता अभियान ‘प्रयास‘ नशे के खिलाफ थीम पर रहा।
उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अपराधियो को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा विशेष अन्वेषण टीम का गठन भी किया गया जो दिन रात नशे के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस न केवल नशे के खिलाफ जागरुकता का काम कर रही है बल्कि इसके साथ ही पिछले एक साल से जिला पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर भी शिकंजा कसा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न थानों में 49 मामले दर्ज किये गए जिसमें 78 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल में भेजा गया। जनवरी, 2018 से अक्तूबर, 2018 तक 91 मामले पंजीकृत किए गए तथा 136 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने वर्ष 2017 में 107 बीघा 17 बीसवा व वर्ष 2018 में 31 अक्तूबर तक 120 बीघा जमीन से भांग उखाड़ कर नष्ट की। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर ने नशे के खिलाफ इस आयोजन में हर थाना के क्षेत्र में नशा निवारण समितियां भी गठित की गई है। इन समितियों में बिलासपुर जिला के 502 सदस्य बिलासपुर पुलिस का सहयोग कर रही है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि युवा पीढी को नशे की लत से छुड़ाने के लिए आगे आए और पुलिस का सहयोग करें। अगर नशे के खिलाफ व अन्य जुर्म के खिलाफ आपके पास कोई गुप्त सूचना हो तो ध्यान में लाया जाए। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया तथा चैथे से 20वीं स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट देकर उप-पुलिस अधीक्षक व प्रभारी थाना सदर के द्वारा सम्मानित किया गया। नशा निवारण भाषण प्रतियोगिता में गलोरी पब्लिक स्कूल के प्रियल प्रथम, राजकीय काॅलेज बिलासपुर के गौरव शर्मा द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल बिलासपुर के राहुल तिसरे स्थान पर रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र द्वारा ‘प्रयास‘ नशे के खिलाफ स्कीट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या घुमारवीं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय संजय शर्मा, सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्य, पार्षद, वरिष्ठ प्रबन्धक पीकेटीसीएल, एसीसी, एनटीपीसी निखिल गोयल के अतिरिक्त विभिन्न थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।