श्री श्री 1008 स्वामी रुद्रानंद जी महाराज के करकमलों द्वारा हुआ विमोचन
ज्योर्तिवेद पंडित देव शर्मा द्वारा लिखित है कैलाश पंचांग
एमबीडी ग्रुप ने किया है इसका प्रकाशन
जनवक्ता ब्यूरो उना
हिमाचल के ऊना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा रूद्र नंद आश्रम में पंच भीष्म पर्व पर चल रहे कोटी गायत्री महायज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच वेदांत आचार्य श्री श्री 1008 स्वामी सुग्रीव आनंद जी महाराज के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों से आए करीबन 1100 विद्वानों ने भाग लिया । इस शुभ अवसर पर मॉडर्न पब्लिशर्स एमबीडी ग्रुप द्वारा प्रकाशित तथा ज्योर्तिवेद पंडित देव शर्मा द्वारा लिखित कैलाश पंचांग का विमोचन स्वयं श्री श्री 1008 स्वामी रुद्रानंद जी महाराज द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी विद्वानों ने इस पंचांग की बहुत सराहना की और इसे उत्तम पंचांग कहा । इस अवसर पर एमबीडी ग्रुप के नेशनल सेल्स हैड श्री बलवंत शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी श्री जवाहर लाल शर्मा, श्री आशीष पाराशर ,श्री गुरुदेव परमार, श्री पंडित कौशिक ,श्री नरेंद्र शर्मा ,श्री विनोद कुमार ने स्वामी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए अपना जीवन कृतज्ञ किया।