जनवक्ता ब्यूरो कुल्लु
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत बुधवार को राज्य के सभी 12 जिलों में एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पटल का आरम्भ किया गया। प्रदेश स्तर के कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश के उप मिशन निदेशक तथा जिला स्तर पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में जिला कुल्लू में किया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पटल (आईएचआईपी) भारत के छः राज्यों में आरम्भ किया जा रहा है। आईएचआईपी में वास्तविक समय, गांव, जीआईएस टैगिंग के साथ केस आधारित इलेक्टॉनिक स्वास्थ्य सूचना प्रणाली की सुविधाएं होगी, जिनसे महामारी प्रवण रोगों की तत्काल रोकथाम और नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि यह पटल स्वास्थ्य विभाग का स्थाई स्तंभ होगा, इसलिए विभाग की अन्य शाखाओं जैसे तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम और गैर-संक्रमणीय रोग कार्यक्रम इत्यादि की जानकारी भी इस पटल में शामिल की जाएगी। रोगियों एवं स्वास्थ्य प्रबन्धकों/योजनाकारों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की सभी प्रामाणिक जानकारियां आसानी से एक ही स्थान पर इसके माध्यम से उपलब्ध होगी।