विधायक सुभाष ठाकुर मटियाल से 25 नवम्बर (रविवार) को हरी झंडी दिखाकर करेगें शुभारंभ
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम, बिलासपुर पवन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मटियाल से चण्डीगढ़ के लिए नई बस सेवा आरंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर 25 नवम्बर को मटियाल गांव से हरी झंडी दिखाकर बस का शुभारंभ करेगें। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा मटियाल, भटोली, बछड़ी, मसधाण, डीहर मोरसीघीं इत्यादि गांव से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की इस बस सेवा को चलाने के लिए काफी अर्सें से मांग की जा रही थी जिसे हिमाचल सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि बस सेवा की समयसारणी इस प्रकार से रहेगी। बस मटियाल से सायं 3ः25 पर चलेगी, 3ः50 पर मोरसीघीं, 4ः35 घुमारवीं, 5ः15 पर बिलासपुर तथा रात्रि 9 बजे चण्डीगढ़ पहंुचेगी। उन्होंने बताया कि बस का वापिसी समय प्रातः 8ः45 पर चण्डीगढ़ से चलेगी और 1ः15 पर बिलासपुर, 2ः20 पर घुमारवीं और 2ः50 पर मोरसिघीं तथा 3ः15 पर मटियाल में पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के समस्त लोगों ने बस सेवा की सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, सदर विधायक सुभाष ठाकुर तथा घुमारवीं विधायक राजेन्द्र गर्ग का धन्यवाद किया है।