खंगड़ सड़क की री-टायरिंग के लिए किए जा रहे 40 लाख रूपए व्यय
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत महिला मण्डल बगड़, आगंनवाड़ी, व अमर ज्योति कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में बगड़ में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ की लागत से कौल डेम पेयजल योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जिला के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एम्ज का निर्माण किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होगे। उन्होंने कहा कि लागों को यातायात की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कन्दरौर से बरमाणा बाॅया सलणू 12 कि0मी0 लम्बी सड़क के अपग्रेडेशन के लिए 9 करोड 50 लाख रूपए स्वीकृत किए जा चुके है और शीघ्र इसका काम शुरू कर दिया जाएगा इसके साथ ही खंगड़ के समीप सड़क की री-टायरिंग के लिए लगभग 40 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि देलग से चलामा सड़क के लिए 37 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने बताया कि बगड़ गांव के लोगों को कम बोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए 100 के.वी.ए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है तथा चलामा गांव में भी 25 के.वी.ए का ट्रांसफार्मर शीघ्र ही स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निचली बटेड़ पंचायत में लोगों को सुचारू रूप से पर्याप्त मात्रा में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 10 हैडपंप लगाए जा चुके है।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पग है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाएगी तथा अस्पताल में भर्ती होने के समय लाभार्थी अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर दिखाकर सुविधा का लाभ उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और स्वच्छ पर्यावरण के लिए गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जो परिवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए है उन्हें इस योजना के तहत निशुल्क एल.पी.जी कुनेक्शन वितरित किए जा रहे है।
उन्होंने महिला मण्डल बगड़ द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए 11 हजार रूपए ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।
इस अवसर पर उप प्रधान बाबू राम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण वी.एन पराशर, एसडीओ सुरम सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।