जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
2 दिसम्बर को झंडूता में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए पंचायत घर भड़ोली कला में तीन पंचायतों भड़ोली कला, डूडीया, कलोल के लोगों के लिए प्री जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि, राजस्व, बागवानी, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, आई पी एच विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत, तकनीकी शिक्षा, सी डी पी ओ ने भाग लिया तथा सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए पे्ररित किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं विकास खण्ड अधिकारी झण्डूता विकास शर्मा ने लोगों से जन मंच कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से कहा कि वह समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र आॅन लाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटारा किया जा सके।
इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड भी बनाये गए तथा लोगों की समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भी प्राप्त किए गए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आई टी ई बरठीं कुलदीप चंद चड्डा , तहसील कल्याण अधिकारी अर्जुन शर्मा ,भू संरक्षक बिभाग से कृषि विकास अधिकारी रविन्द्र ठाकुर , कृषि प्रसार अधिकारी सुनील ठाकुर , उद्योग प्रसार अधिकारी प्रवीण कुमार ,स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा ,निरीक्षक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कंवलप्रीत कौर ने मौके पर अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमेश धीमान ,एस डी ओ लोक निर्माण शशि पाल, एस डी ओ आई पी एच सुरेश , प्रधान भड़ोली कला रमेश धीमान , प्रधान कलोल बलबीर चंदेल ,प्रधान डुडीयां आशा रानी ,उपप्रधान राज कुमार ,ओंकार सिंह ,अन्य बिभागों के अधिकारियों सहित पंचायत सचिवों , सहित कर्मचारी उपस्थित थे ।