• Sat. Nov 23rd, 2024

फोक मीडिया के कलाकारों ने कोठी में किया सरकार की नीतियों का प्रचार

Byjanadmin

Nov 27, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

प्रदेश सरकार द्वारा अनुसुचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ, नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत मंगलवार को नटराज कलामंच घुमारवीं के फोक मीडिया कलाकारों रीमा, ज्याति, नेहा, शिवाली, बिक्रम सिंह, नील कमल, नरेश, मोनू व बिट्टू ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठी में नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया और लोगों को प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया ।
फोक मीडिया के कलाकारों ने लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एंव अन्य पिछडा वर्ग के काल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रूपये से कम हो तथा जिन्होनें आई.टी.आई. या किसी अन्य प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया हो, उन्हें स्वावलम्बी बनाने के उद्ेश्य से सिलाई मशीन, एंव उपकरण खरीदने के लिए 1800 रूपये तथा कताई, बुनाई तथा चमडा कार्य के औजार के लिए 1300 रूपये प्रति लाभार्थी को सहायता प्रदान की जाती।
इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गृह अनुदान योजना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अनुसुचित जाति, अनु. जनजाति एंव अन्य पिछडा वर्ग के अतिरिक्त अल्पसंख्यक, विकलांगजन और विधवा, एकल नारी तथा बेसहारा महिलाओं को भी जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रूपये से कम हो, जिनके नाम राजस्व रिकोर्ड में मकान बनाने हेतु भुमि उपलब्ध हो और जिनके पास मकान न हो, को मकान निर्माण हेतु 1 लाख 30 हजार रूपये तथा मुरम्मत के लिए 25 हजार रूपये अनुदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर फोक मीडिया कलाकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैन्शन योजनाएं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, कम्प्यूटर एप्लिकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण एंव दक्षता योजना, अत्याचार से पीडित अनुसुचित जाति के व्यक्तियों को राहत, अनुसुचित जाति तथा अन्य पिछडावर्ग के छात्र एंव छात्राओं के लिए केन्द्रीय प्रायोजित छात्रावास निर्माण योजना, विकलंागता पहचान पत्र, विकलांग छात्रों हेतु छात्रवृति, स्वरोजगार सहायता, विवाह अनुदान, विशेष योग्यता वाले बच्चों को शिक्षा, भिक्षावृति निवारण आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाटक व गीत-सगींत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान फोक मीडिया के कलाकारों ने एकत्रित लोगों से आहवान किया कि वे विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं कार्यक्रमों और नीतियों को लोगों तक पहंुचाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें ताकि पात्र लोगों तक इन योजनाओं की जानकारी पंहुच सके ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के प्रचार सहायक सुभाष चन्द ने लोगों को इन योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होनें बताया कि इसी कडी में फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा ग्राम पचांयत दावला व बरोटा की लुहारवीं में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोठी के अतिरिक्त साथ लगती पंचायतो से काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *