हिमाचल प्रदेश सरकार से भी पुरानी पेंशन की लागू करने की
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
एनपीएसइए सदर के अध्यक्ष शशीपाल शर्मा ने कहा कि 26 नवम्बर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान मंय देश भर से आए कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जुटे तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी समर्थन देने उनके बीच पहुंच गए। केजरीवाल ने यहां मौजूद मंच से कहा कि सरकारी कर्मचारियों को दुखी कर कोई सरकार खुश नहीं रह सकती। केजरीवाल ने आज विधानसभा के विशेष सत्र में पुरानी पेंशन लागू करने का प्रस्ताव पेश करने की बात कही। जिससे आंदोलन में शामिल होने आए कर्मचारियों की खुशी दोगुनी हो गई। केजरीवाल ने कहा नई पेंशन स्कीम धोखा है। इसलिए वे पुरानी पेंशन लागू कराने को लेकर सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हैं।
अगर केंद्र सरकार ने अगले तीन महीने में पुरानी पेंशन को लागू नहीं किया तो वो देश भर के लोगों और गैर बीजेपी शासित राज्यों को लामबंद करेंगे। सरकारी कर्मचारी केंद्र सरकार के खिलाफ हो जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी रामलीला मैदान पहुंचे और उन्होंने कहा, जब 40 दिन सांसद व विधायक रहे लोगों को ताउम्र पेंशन मिल सकता है, तो 40 साल तक सरकारी कर्मचारी रहे लोगों को क्यों नहीं पेंशन मिल सकता।
मौजूदा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा इस सरकार ने घोटाला करने वाले और भ्रष्टाचार करने वालों का साथ दिया है। रामलीला मैदान का श्राप मत लेना। पेंशन वालों को हलके में जो लेगा उसे रामलीला मैदान में कही गयी बातों का श्राप लगेगा।
ब्लॉक सदर के महासचिव धर्मदास सांख्यान ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से तुरन्त इस नई पेंशन नीति को बन्द कर पुरानी पेंशन वयवस्था को तुरन्त लागू करने की मांग की। शशिपाल शर्मा ने कहा कि केवल सदर ब्लॉक से ही हज़ारों कर्मचारी दिल्ली पहुंचे थे। जिसमें शिक्षा विभाग से महिला विंग सदर की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा व महासचिव शशिबाला ने महिलाशक्ति को दिल्ली पहुंचने के लिए प्रेरित किया व रैली को सफल बनाने मे भरपूर सहयोग किया।