*निजी स्कूल एसोसिएशन प्रबंधन समिति जिला बिलासपुर की मीटिंग*
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
एसोसिएशन के चीफ पैटर्न श्री सोहन सिंह पटियाल जी की अध्यक्षता में संपूर्ण हुई जिसमें एसोसिएशन प्रधान प्रवेश चंदेल ने समिति की ओर से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं सचिव का धन्यवाद किया तथा उन के सार्थक प्रयासों एवं सहयोग की सराहना की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने व विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए एक सकारात्मक निर्णय लिया गया है, जिस के अंतर्गत हिमाचल बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी व सरकारी स्कूलों में आगामी वर्ष से एनसीईआरटी की ही पुस्तकें पढ़ाई जाएंगी। जिससे हिमाचल के विद्यार्थी दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों से मुकाबला कर पाने में सक्षम हो।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन का आभार प्रकट किया कि उन्होंने स्कूल बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट की वैधता को पांच वर्ष कर दिया।
उन्होंने बताया इसके साथ ही सचिव शिक्षा बोर्ड द्वारा ये भी जानकारी दी गयी कि अब सरकारी स्कूलों की तर्ज पर निजी स्कूलों के शिक्षक भी उड़न दस्ते व निरीक्षक के रूप में ड्यूटी दे सकेंगे।
शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूल ट्रांसपोर्ट को लेकर उसके नियमों को सरल करने का भी आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही निजी स्कूल अध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्रों को सरकारी नौकरियों में वैद्यता प्रदान करने हेतू एक प्रस्ताव बना कर पेश किया जाएगा ताकि भविष्य में अध्यापकों को इसका मिल सके। इस अवसर पर नरेश ठाकुर (प्रधान सदर ब्लॉक), गोविन्द घोष (प्रैस सचिव सदर), स्कूल प्रबंधक नरेन्द्र कुमार, जरनैल सिंह, आशा व जिला के अन्य कई स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।