जनवक्ता ब्यूरो शिमला
राज्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सेवानिवृत सूचना अधिकारी गंगा राम तथा कनिष्ठ सहायक सोम किशन को आज विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सूचना अधिकारी गंगा राम ने विभाग में लगभग 33 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान वह राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। इसी प्रकार, सोम किशन ने लगभग 34 वर्षों तक विभाग में कार्य किया। सेवानिवृत दोनों अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस अवसर पर अपने अनुभवों को सांझा किया। विदाई समारोह में इनके पारिवारिक सदस्य भी शामिल हुए।
निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन ने गंगा राम तथा सोम किशन को इस अवसर पर शॉल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया।
सरकार की कल्याणकारी नीतियां समयबद्ध आम जनमानस तक पहुंचनी चाहिए : हरबंस सिंह
सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन ने कहा कि राज्य के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति समाज के लिए महत्वपूर्ण है और राज्य सरकार की कल्याणकारी और विकास की नीतियां प्रत्येक व्यक्ति तक समयबद्ध पहुंचनी चाहिए ताकि वह लाभान्वित हो सके।
ब्रसकोन ने कहा बेशक तकनीकी में बड़ा बदलाव आया है जिससे काम करने के तौर-तरीके भी बदले हैं, लेकिन विभाग के प्रचार व प्रसार के पुराने माध्यम आज भी प्रासंगिक ही नहीं, बल्कि इसका प्रभाव भी अधिक है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़, नाटकों, फिल्मों व वृतचित्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी योजनाओं का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार होता है। उन्होंने अधिकारियों से सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों से अपडेट रहने तथा इनके प्रचार व प्रसार के लिए उपलब्ध सभी तंत्रों व माध्यमों का सदुपयोग करने को कहा।
इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।