जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दूरभाष पर बात करके सऊदी अरब में वीज़ा से सम्बन्धित समस्या के कारण फंसे 14 भारतीयों की शीघ्र घर वापसी का किया आग्रह। उन्होंने कहा कि विभिन्न सूचना के अनुसार इनमें से 12 व्यक्ति हिमाचल तथा दो पंजाब से हैं।
जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से इस मामले को उठाने का आग्रह किया, जिससे उनकी सुरक्षित घर वापसी हो सके, क्योंकि वे अपनी आजीविका अर्जित करने के लिए वहां गए हैं।
ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक पत्र के माध्यम से इन सभी की जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने फंसे हुए व्यक्तियों के परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उन्हें शीघ्र घर वापिस लाने के हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इन सभी को सुरक्षित वापिस लाने के लिए हर सम्भव सहायता करेंगी।