हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज को लेकर भी जनता को गुमराह किया
जेपी नड्डा ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए एम्स को लेकर छोड़ा शिगूफा
भान्नुपली से लेह तक रेलवे लाईन सर्वे की प्रक्रियाओं से बाहर नहीं निकल पाई
फोरलेन का काम नई सरकार के गठनके बाद पूरी तरह से ठप्प
जिला अस्पताल बिलासपुर में एक एनेस्थेजिया तक उपलब्ध नहीं
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि चुनावों के आते ही भाजपा के नेता लोगों को बरगलाने के लिए झूठी घोषणाएं कर अपना उल्लू सीधा करने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन इसबार ऐसा नहीं होगा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता भाजपा नेताओं की झूठे एवं लच्छेदार भाषणों में आने वाली नहीं है। बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की देन बंदला धार में बनने वाले हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज को लेकर भी भाजपा नेताओं ने जनता को गुमराह की किया है, क्योंकि तमाम औपचारिकताओं के पूरा होने के बावजूद हालांकि काम शुरू होने से लोगों में इस कालेज को लेकर आस बंधी थी लेकिन अब हैरानी की बात है कि इस कालेज निर्माण में प्रयोग होने वाली मशीनरी भी वापिस हो गई है जो कि बिलासपुर की जनता के साथ सरासर धोखा है। इसी तरह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और तमाम भाजपा नेताओं ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए एम्स को लेकर शिगूफा छोड़ा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास के पूरा एक साल होने के बावजूद इस कार्य में एक नई इंट तक नहीं लग पाई है। आए दिन जेपी नड्डा सांसद अनुराग ठाकुर इन कार्यों की दुहाई देते फिर रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई उपलब्धि नहीं है। जिला और प्रदेश की जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। देश की सुरक्षा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण भान्नुपली से लेह तक रेलवे लाईन अभी तक सर्वे की प्रक्रियाओं से बाहर ही नहीं निकल पाई है। फोरलेन का काम नई सरकार के गठनके बाद पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। ऐसे में हजारों श्रमिक, ठेकेदार,शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार छिन गया है। सरकार यदि इतनी ही संवेदनशील होती तो बिना समय गवांए इन प्रोजैक्टस पर काम करती तथा जनता को विकास के पथ पर अग्रसर करती लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जुमलेबाजी में माहिर सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी इसी राह पर हैं। बंबर ठाकुर ने कहा कि सत्ता से आने से पूर्व मोदी द्वारा दो करोड़ युवाओं का रोजगार, राम मंदिर बनाने की गांरटी, पैट्रो पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित कमी के बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे। लेकिन अब जब समय केंद्र सरकार की विदाई का है तो परिणाम जनता के सामने हैं। आसमान छूती मंहगाई ने देश की गरीब जनता से न सिर्फ दो वक्त की रोटी छीनी है बल्कि उनसे जीने का अधिकार भी छीन लिया है। हमीरपुर से संबंध रखने वाले सांसद अनुराग ठाकुर अपने जिले में भी कोई बड़ा कार्य करवाने में असफल रहे हैं जिससे युवाओं को लाभ मिलता। लेकिन इस बार पिता प्रो. धूमल की तरह अनुराग ठाकुर की हालत होने वाली है। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में भाजपा का पूरा सहयोग किया है। एम्स में जमीन की तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण कर इस प्रोजैक्ट को शीघ्र स्टार्ट करने के लिए सहयोग किया लेकिन शर्म की बात है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद एम्स प्रोजैक्ट ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है। भाजपा की करनी और कथनी में अंतर को जनता सही कायदे से समझ चुकी है तथा आगामी लोकसभा चुनावों में पूरे प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस भारी बहुमत से विजयी होगी जबकि हमीरपुर संसदीय सीट के परिणाम सबसे च्यादा रोचक होंगे। बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और सदर के विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं का दम भरने वाले और सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वैन चलाने वाले जिला अस्पताल में एक एनेस्थेजिया तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं जिससे लोगों के आपरेशन नहीं हो पा रहे है। बंबर ने कहा कि आने वाले समय भाजपा के लिए बहुत खराब है क्योंकि जनता जबाव देने के लिए पूरा इंतजार कर रही है।