• Fri. Nov 22nd, 2024

बिजली महन्त ने ट्रैफिक के प्रति लोगों को किया जागरूक

Byjanadmin

Dec 1, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला अर्द्धनारेष्वर समाज सेवा समिति बिलासपुर की अध्यक्षा बिजली महन्त जी के सौजन्य से बिलासपुर शहर में ट्रैफिक सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टैंड चैक पर जागरूकताअभियान का आयोजन किया गया। अभियान में नगर सुधार समिति के अध्यक्ष श्री दिनेष कुमार ने अपनी समिति के पदाधिकारियों के साथ इस अभियान में भाग लिया। मौके परप्रधान बिजली महन्त जी ने समिति के अध्यक्ष व थाना सदर से थाना प्रभारी श्री योगराज चन्देल जी को टोपी व गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया। इसके पष्चात संस्थाओं केप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रषासन के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता किया तथा जो लोग बिना हैल्मेट के चल रहे थे उन्हें फूल व हैल्मेटपहनाकर जागरूक किया तथा उन्हें ट्रैफिक के नियमों के प्रति बताया तथा उन्हें हमेषा हैल्मेट पहनकर चलने की सलाह दी। इस मौके पर बिलासपुर के जाने माने अभिनेता नवीनवात्सायन ने भी लोगों के समक्ष अपने विचार रखे। अभियान में स्थानीय जनता, टैक्सी यूनियन तथा आॅटो यूनियन ने भरपूर सहयोग दिया। इस अभियान में अर्द्ध नारेष्वर समाजसेव समिति के पदाधिकारी सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष राकेष चैधरी, नीजू चैधरी, प्रेस सचिव तनुज सोनी, सुमन ठाकुर, रणजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, लाला खान, रिया महन्त, रोहित कुमार, मनीष तथा नगर सुधार समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र गौतम, तनुज, लाल सिंह चैहान, चतन मैहता, नीरज वर्मा, संजीव ढिल्लो, नसीम मुहम्मद, बलदेव, चेतरामचैधरी, मनोहर लाल, ओ.पी. मैहता, रतनू राम मैहला, रोहित तथा संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *