विधायक ने चलैहली व हवाण में सुनी जनसमस्याएं
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अली खड्ड पर कृत्रिम झील बनाई जाएगी। जिससे सदर विधनसभा क्षेत्र की आठ पंचायतों के लोगों को सिंचाई सुविधाउपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने चलैहली व हवाण में जनसमस्या सुनने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी।उन्होंने बताया कि 66 करोड़ की लागत से कोल डैम पेयजल योजना से 1 लाख लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कौल डैमसे बनाई गई पेयजल स्कीम से शेष बचे क्षेत्रों के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से स्कीम स्वीकृत करवाई जा रही है ताकि शेष क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजलउपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सभी पंचायतों में एक समान विकास प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाया जाएगा सड़क,बिजली, पानी, स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाएं लोगों को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि चलैहली और हवाण पंचायत में विकास कार्योंके लिए 1-1 लाख रूपए की धनराशि पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है इसके अलावा 1-1 लाख रूपए की अतिरिक्त धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंनेकहा कि चलैहली में जंज घर निर्माण के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत किए जा चुके है। यदि निर्माण में धनराशि कम होगी तो अतिरिक्त धनराशि मुहैया करवा दीजाएगी। उन्होंने कहा कि चलैहली व हवाण पंचायतों में सुचारू पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए पेयजल लाइनों के लिए लगभग 88 लाख रूपए व्यय किए जा रहेहै। उन्होंने बताया कि चलैहली स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए स्कूल में दो अतिरिक्त कमरो पर 23 लाख की धनराशिव्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हरलोग-त्रिफालघाट सड़क पर 10 लाख की लागत से बैच वर्कका कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घरवासडा-हडिम्बा माता मंदिर सड़क के लिए 3 करोड़ 98 लाख स्वीकृत किए गए है जिसका कार्य एक मुस्त पुराकिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोगों की मांग पर शीघ्र ही चण्डीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चीफ कन्जरवेटरफारैस्ट का कार्यालय वापिस बिलासपुर लाया गया है।
उन्होंने लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इसयोजना के तहत लोगों को कैश लैस स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी तथा प्रति परिवार 5 लाख रूपए का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा है। उन्होंने गृहिणीसुविधा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने केलिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित गरीब परिवारों की महिलाओं को निशुल्क एल.पी.जी कुनेक्शनवितरित किए जा रहे है।
उन्होंने समाज में लगातार बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सम्बन्धित पंचायत प्रतिनिधियों और आमजन को संयुक्त रूप से एकजुट होकर आगे आनेके लिए कहा ताकि नशे के दलदल में धंस रही युवा पीढ़ी को नशे के चुंगल से बचाया जा सके।