संसदीय चुनाव में भाजपा का होगा सूपड़ा साफ
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं श्री नयनादेवी जी विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग मण्डल में कर्मचारियों और अधिकारियों की भारी भरकम फौज होने के बावजूद एनएच 88 शिमला से मटौर की हालत बेहद खराब है, लेकिन सरकार ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है।
यह उन्होंने कहा कि शिमला-हमीरपुर-मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-88 को पहले एनएच और अब फोरलेन घोषित कर दिया है और एनएच के शालाघाट, जुखाला, हमीरपुर, ज्वालामुखी और देहरा सब-डिवीजन में एसडीएम, जेई, सुपरवाईजर व बेलदारों को मिलाकर कुल 119 अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या है, फिर भी इस सड़क की दुर्दशा देखते ही बनती है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सरकार पर जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया।
रामलाल ठाकुर ने परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राजघाट से लेकर शालाघाट तक इस मार्ग की हालत बेहद खस्ता हाल हो चुकी है और बरसात के मौसम में सडक़ जगह जगह से बुरी तरह से टूट फूट गई है, अब इसमें पैचवर्क का कार्य शुरू किया गया है जो भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएच के लिए बनाए गए सब डिवीजन में 119 अधिकारी व कर्मचारियों की फौज तैनात की गई है, जिनमें 5 एसडीओ, 20 जेई, 19 सुपरवाईजर और 75 बेलदार शामिल हैं। लेकिन काम क्यों नहीं हो रहा, यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक साल की उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है।
इससे बड़ा सरकार की लोकप्रियता का उदाहरण और क्या हो सकता है कि सरकारी खजाने का जमकर दुरूपयोग हो रहा है। ईमानदारी से काम किए जाने के दावे करते करते सरकार नहीं थकती, किन्तु धरातल पर बिलकुल इसके विपरीत है और सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं । ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले के श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। अधिकतर स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व फार्मासिस्टों के पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ फोरलेन प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण के कारण प्राकृतिक जल स्त्रोत व हैंडपंप सूख चुके हैं। विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होने एम्स निर्माण के मुददे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप सांख्यान, सरपाल ठाकुर, नरवीर ठाकुर सहित अन्य कोई तीन दर्जन से अधिक प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।