जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम-विधायक जेआर कटवाल
जनमंच कार्यक्रम में कुल 219 शिकायतें व मागों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए- विवेक भाटिया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अधिकारी जनमंच में आमजन की समस्याओ के समाधान के लिए उन्हें उसी स्तर पर आस्वस्त करें जिसे वे पूर्ण करने की क्षमता रखते हैं। अधिकारी सरकार की और से पक्ष प्रस्तुत करते हैं अतः किसी भी स्तर पर आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए लोगों की अधिक से अधिक समस्याओं व शिकायतों का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करे। यह उद्गार बहुउद्ेशीय एवं उर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने झंडुता विधान सभा क्षेत्र के कलोल में आयोजित सातवें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से जहां घरद्वार पर आम लोगों की समस्याओं को समाधान किया जा रहा है वहीं प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है और पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों द्वारा उठाई गई शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारी आवश्यक पग उठाए और शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से नही जूझना पड़ेगा इसके लिए सोलर लाईटस के माध्यम से हर गांव को स्ट्रीट लाईट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे गांव में 20-20 स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएंगी तथा प्रदेश में एक वर्ष के भीतर 250 अनुसूचित जाति की बस्तियों को कवर किया जाएगा। उन्होंने जनमंच के दौरान क्षेत्र से सम्बन्धित उठाई गई विभिन्न सड़कों की मुरम्मत व सम्पर्क मार्गों को बनाने की मांग पर कहा कि इसे ग्राम सभा की शैल्फ में डलवाएं। उन्होंने कहा कि 14वें वित्तायोग में मनरेगा में समायोजित करके सभी प्रकार की सड़को व मार्गों की मुरम्मत व निर्माण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे ग्राम सभा का महत्व समझे ओर अधिक से अधिक विकास कार्यों को शैल्फ में डलवाना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश के विकास को गति मिल सके
विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान घरद्वार पर ही सुनिश्चित किया जा रहा हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन के रोजमर्रा के कार्यों को समयबद्ध अवधि में निपटाने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधाऐं मिल सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त विवके भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडुता विधान सभा क्षेत्र की चिन्हित 8 पंचायतों कलोल, भड़ोलीकंला, डुंडियां, जेजवीं, सलवाड़, धनी, पपलोहा तथा कुलज्यार के लिए कलोल में जनमंच कार्यक्रम में कुल 219 शिकायतें व मागों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जनमंच से पूर्व कुल 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 13 शिकायतें व 50 मांगे शामिल थी। उन्होंने बताया कि इनमें से जनमंच से पूर्व 2 शिकायतों एवं 16 मांगों पर कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान मौके पर समस्याओं तथा मांगो से सम्बन्धित 156 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिन्हें आगामी कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 163, होम्योपैेथी विभाग द्वारा 145 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत 72 गोल्डन कार्ड वितरित किए गए तथा 9 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि 46 प्रमाण पत्र, 21 राजस्व नकलें, 9 वसीयत व पारिवारिक व्यवस्था पत्र तथा 9 शपथ पत्र, 10 इंतकाल सत्यापन किए गए ।
इस मौके पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि,विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तथा 8 पंचायतों के 1370 से भी अधिक लोग उपस्थित रहे।