strong>जनवक्ता ब्यूरो शिमला
अगर परस्पर कल्याण और सामाजिक उत्थान की भावना हो तो आतंक, विद्वेष और नफरत स्वयं समाप्त हो जाएगी। हरियाणा के कैथल में उमंग उत्सव वैलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक किसान सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीते हैं तथा दूसरों में अपनापन देखकर उनके कल्याण के बारे में विचार करते हैं वही समाज को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते है।
उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि समाज के सामूहिक कल्याण, समरस्ता और समग्र उत्थान के लिए कार्य करे।
राज्यपाल ने कहा कि अगर परस्पर कल्याण और सामाजिक उत्थान की भावना हो तो आतंक, विद्वेष जैसे नफरत जैसे विचार स्वयं समाप्त हो जाते हैं।
उन्होंने संस्थाओं से आग्रह किया कि ऐसे कार्य करें जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले। सही प्रयास छोटे होने पर समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर कैथल की अनेक सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा मासिक राशन वितरण प्रोजैक्ट भी आरम्भ किया गया। 12 महिलाओं को यह सेवा प्रदान की गई।
राज्यपाल ने इन अवसर पर जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए।
इस अवसर पर समाजसेवी एलएम बिन्दलिश तथा सन्दीप गर्ग ने भी अपने विचार रखें।