सोलन जिले के 35 प्रगतिशील किसानों ने आज प्राकृतिक खेती विशेषकर इस तकनीक के द्वारा सब्जी उत्पादन को वस्तुतः देखने के लिए कुरूक्षेत्र स्थित कैंथला फार्म का दौरा किया। किसानों ने कुरूक्षेत्र स्थित गुरूकुल में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भी भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जिला सोलन टमाटर और सब्जियों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन में प्राकृतिक कृषि अपनाकर न्यूनतम लागत पर किया जा सकता है, क्योंकि इस कृषि में काम आने वाले उत्पाद किसानों के पास पहले से उपलब्ध होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्त्रोत है तथा उन्हें नई कृषि तकनीक अपनाने की पहल करनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि किसानों को आगे आकर प्राकृतिक कृषि अपनाकर नए क्षेत्रों की खोज करनी चाहिए, जिससे उनकी आए दोगुना होनी सुनिश्चित होगी तथा जीवन स्तर सुधरेगा।