कलगीधर गुरुद्वारे को विशेष रूप से बिजली की लड़ियों से सजाया गया
सभी धर्मों के लोगों ने इस प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया
गुरुद्वारा साहिब में तीन दिनों तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ भी चला
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के गुरुद्वारा कलगीधर में श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन किया गया।बिलासपुर में सभी धर्मों के लोगों ने इस प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में तीन दिनों तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ भी चला। इस समारोह में अति विशेष रूप से सिंह साहिब जत्थे तख्त श्री केसगढ़ से ज्ञानी रघुवीर सिंह, मैनेजर मेजर सरदार जसवीर सिंह, भाई अजीत सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई भूपेंद्र सिंह, भाई लखविंदर सिंह, विद्यार्थी गुरमत संगीत अकादमी, सुखविंदर सिंह, हेड ग्रंथि तथा अन्य रागी जत्थों ने बिलासपुर पहुंच कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बिलासपुर के कलगीधर गुरुद्वारे को विशेष रूप से बिजली की लड़ियों से सजाया गया था और इस अवसर पर दीपमाला भी की गई। नगर कीर्तन में सैंकड़ों की संख्या में लोगों तथा संगठनों ने भाग लिया।ा रास्ते में विश्वकर्मा मंदिर तथा अन्य स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभा या़त्रा का स्वागत किया गया। डियारा सेक्टर के निशान साहिेब के समीप पहुंची शोभायात्रा का वहां एकत्रित हुए लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। पांच प्यारों का इस अवसर उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर आनंदपुर साहिब से पहुंचे रागियों ने गुरू नानक देव के जीवन के मर्म स्पशी प्रसंगों को श्रोताओं के साथ सांझा किया। निशान साहेब के प्रांगण में आयोजकों ने चाय पकोडों का लंगर लगाया था। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। यहां का प्रबंध सरदार बलदेव सिंह ने किया और खीर का लंगर लगायां। मजारी से सरदार स्वर्ण सिंह प्रधान की अगुवाई में प्रति वर्ष की तरह दूध चाय और पकौड़े का अटूट लंगर लगाया गया। स्थानीय तौर पर अनूप सिंह मस्ताना अमित सिंह, रछपाल सिंह, बलदेव सिंह व अन्य स्थानीय नागरिकों को मैनेजर तख्त श्री केशगढ़ के मैनेजर ने सम्मानित भी किया