जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य महामंत्री और अब राष्ट्रीय राज्य पेंशनर्ज महासघ के राज्य संयोजक रामसिंह ने कहा है कि प्रदेश में सभी चारों संसदीय सीटों पर भाजपा द्वारा विजय प्राप्त करने के लिए योजना तैयार कर ली गई है जिस पर प्रदेश भर के कर्मचारी और पेंशनर्ज ने अमल करना शुरू कर दिया है उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को जब जब सत्तासीन किया तब तब ही कर्मचारियों और पेंशनर्ज सहित आम जनता को बिना मांगे उनके आर्थिक लाभ व अन्य सुविधायेँ प्रदान की हैं
रामसिंह ने कहा कि प्रोफेसर प्रेमकुमार धूमल नेत्रत्व वाली भाजपा सरकार ने पंजाब से पहले ही महंगाई भत्ते की किस्तें जारी कर देने का रिकार्ड स्थापित किया था और पंजाब सरकार द्वारा वेतनमान जारी न किए जाने पर 20 प्रतिशत अन्तरिम राहत प्रदान की थी जो देय राशि से कहीं अधिक थी । ताकि प्रदेश के पेंशनर्ज और कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े । उन्होने कहा कि यह भाजपा सरकारें ही थी जिन्होने पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा राजनैतिक आधार पर निलंबित स्थानांतरित और नौकरी से बर्खास्त कर दिये गए सभी कर्मचारी नेताओं को सरकार आते ही बहाल किया था और प्रदेश में स्थानांतरण उधोग पर नुकेल कस कर प्रदेश में हो रहे ब्याप्क भ्रष्टाचार पर कडा अंकुश लगाया था जबकि बातचीत के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुलझाने का सराहनीय कार्य किया था ।
रामसिंह ने कहा कि भाजपा सरकारों ने कभी भी बदले कि भावना से कर्मचारियों का उत्पीड़न नहीं किया और सभी को बिना किसी दबाव के स्वतंत्र होकर नियम दृकानून के अंतर्गत अपना सरकारी दायित्व निभाने का सुखद माहौल प्रदान किया। उन्होने मुक्त कंठ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भी पूर्व धूमल सरकार कि तरह ही इन वर्गों कि सभी कठिनाइयों मुसीबतों और मांगों को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं और प्रदेश भर के सभी कर्मचारियों और पेंशनर्ज का उन्हें पूरा पूरा समर्थन और सहयोग मिल रहा है और यही कारण है कि इन वर्गों में सरकार के प्रति कोई गुस्सा नाराजगी या विरोध नहीं है । रामसिंह ने कहा कि शीघ्र ही पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ कि एक आवश्यक बैठक बिलासपुर में आयोजित की जाएगी ताकि संसदीय चुनाव में सुनियोजित ढंग से कांग्रेस के चारों ऊमीद्वारों को चारों खाने चित करके भाजपा कि जीत सुनिश्चित की जा सके ।