प्रतिनिधिमंडल दिनेश कुमार की अगुवाई में कार्यकारी अधिकारी से मिला
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
नगर सुधार समिति ने मांग की है कि बिलासपुर शहर की सुध ली जाए। शहर की समस्याओं को लेकर समिति का प्रतिनिधिमण्डल प्रधान दिनेश कुमार की अगुवाई में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से मिला जिसमें निम्नलिखित समस्याओं के बारे में कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवाया गया। दिनेश ने कहा कि शहर में आजकल सबसे बड़ी समस्या प्रत्येक वार्ड में शौचालयों की है जहां पर आम आदमी को इनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है तथा कुछ शौचालय या तो बंद कर दिये गए हैं या तोड़ दिये गए हैं या उनकी हालत बद्तर है या फिर उनकी आड़ में लोगों ने दुकाने डाल रखी हैं। मेन मार्किट का स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के पास बना शौचालय वर्षें से मुरम्मत के इन्तजार में बंद पड़ा है। जिससे राहगीरों व आम जनता को बड़ी परेषानी हो रही है और न ही यहां पर कोई सार्वजनिक नल है इस समस्या पर तुरन्त ध्यान देने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि शहर में आजकल आवारा पशुओं की भरमार है जिसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। शहर में पार्किंग की समस्या जोर पकड़ रही है जिससे सभी लोगों की गाड़ियां तकरीबन रोड़ के किनारे ही पार्क होती है। कुछ आवारा बैलों तथा पशुओं ने लोगों की गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचाया हुआ है जिस पर नियंत्रण करना बहुत आवश्यक हो चुका है।
उन्होंने कहा कि शहर की स्ट्रीट लाईटें जो बंद पड़ी हैं उन्हें तुरन्त चालू किया जाए। दिनेश ने कहा कि शहर के बीचों बीच बने चम्पा पार्क को सुन्दर बनाए जाने की आवष्यकता है ताकि वार्ड नं. 5 में स्थित चम्पा पार्क आकर्षक बन सके तथा शहर की सुन्दरता बढ़ सके। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डाें में जिन लोगों ने बरसाती पानी निकासी हेतु डाऊन पाईप नहीं लगाए हैं उन्हें डाऊन पाईप लगाने के लिये नोटिस जारी किये जाएं ताकि शहर में राहगीरों को कोई परेशानी न हो। समिति ने कहा है कि शहर के विभिन्न वार्डाें की गलियों में बनी संपर्क सड़कों को तुरन्त पक्का करवाया जाए। दिनेश ने बताया कि वार्ड नं. 5 में मकान नं. 93 से लेकर 102-बी की लाईन नूर टेलर्ज तक संपर्क सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है तथा सिनेमा कलौनी में भी पार्क तक की मुरम्मत की जानी आवश्यक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मेन मार्किट में मेन नालियों को साफ करवाया जाए। वार्ड नं. 5 में कई मकानों से सीवरेज लाईन नहीं बिछी है जिनके सीवरेज है उसकी निकासी नाले में की गई है इस बात पर भी गौर किया जाए। नगर पालिका व पंचायत में आई सरकारी स्कीमों को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाए ताकि सभी स्कीमों का पता आम जनता को भी लग सके और वे सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमों से लाभान्वित हो सकें। शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए कहा कि वार्ड नं. 5 मेन मार्किट में पूर्णम माॅल के पीछे की तरफ से जो नाला निकलता है वहां से लेकर के बावड़ी तक नाले में छत डालकर उसके उपर पार्किंग बनाकर समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है तथा जो लोग नाले में गंदगी फैंकते हैं उससे भी बचाव हो जाएगा तथा शहर की सुन्दरता और अधिक बन जाएगी तथा स्वच्छता भी बनी रहेगी तथा नालों के किनारे जो नाजायज कब्जे हो रखे हैं उनसे भी सरकार को निजात मिल सकेगी। शहर की गलियों में जिन लोगों ने अपने घर को सड़क़ पर बढ़ा लिया है जिससे सड़क तंग हो गई है ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें अपना मकान पीछे हटाकर सड़क़ को खुला करने के आदेश पारित किये जाएं। दिनेश ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने सुधार समिति के ज्ञापन में दी गई उचित मांगों को शीघ्र ही हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके समिति के महामंत्री राजेन्द्र गौतम, प्रेस सचिव तनुज सोनी, वरिष्ठ सलाहकार नीरज वर्मा, चमन मैहता, सह सचिव संजीव ढिल्लो, संयुक्त सचिव लाल सिंह चैहान, कार्यकारिणी सदस्य रतनू राम मैहला, चैतराम चैधरी, बलदेव शर्मा, नसीम मोहम्मद, ओ.पी. मैहता तथा अन्य कई सदस्य मौजूद थे।