अपने अपने ग्रुप में पलक और आशुतोष ने झटका पहला स्थान
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर में ‘‘ नशा निवारण विषय पर पाठशाला के विद्यार्थियों का वरिष्ठ वर्ग तथा कनिष्ठ वर्ग में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस पतियोगिता में लगभग 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में 30 तथा कनिष्ठ वर्ग में 15 बच्चों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर पलक कक्षा 10वीं, अमिशा कक्षा 10+1 द्वितीय तथा अनामिका कक्षा नवमीं तृतीय स्थान पर रहे व दीक्षा 10+2 व ईशा बंसल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए । कनिष्ठ वर्ग में आशुतोष भारद्वाज कक्षा सातवीं प्रथान स्थान , सेजल वर्मा कक्षा छठी द्वितीय व सानिया कक्षा आठवीं तृतीय स्थान पर तथा मुस्कान कक्षा आठवीं, वैशाली शर्मा कक्षा छठी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल व प्रधानाचार्य अमर सिंह बंगा द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में अरूण डोगरा रितू व सुरेन्द्र मिन्हास शामिल रहे। ज़िला भाषा अधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम सम्मेलन से आगाज करते हएु आज इसी दिशा में कार्याक्रम का आयोजित करवाया गया ।
उन्होंने हुए कहा कि विभाग के निदेशक महोदय के.के. शर्मा के उचित एवं सहयोगात्मक प्रयासों से प्रत्येक ज़िले में नशा जागरूकता काय्रक्रम करवाए जा रहे है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उदेश्य है क स्वथ्य एवं संस्कारित समाज का निर्माण हो सके इस अवसर पर विभाग के कर्मचारी इन्द्र सिहं चन्देल व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह बंगा एवं हिन्दी प्रवक्ता विजय पाल का सहयोग रहा।