• Sat. Nov 23rd, 2024

नई तकनीक की जानकारी लेने चेन्नई पहुंचे गत्ता उद्यमी

Byjanadmin

Dec 3, 2018

वक्त के साथ मशीनों को करना पडेगा अपग्रेड

जनवक्ता ब्यूरो बददी

बीबीएन गत्ता उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने आल इंडिया कोरुगेटेड कांफ्रैन्स एवं प्रदर्शनी में भाग लिया और नई तकनीकों की जानकारी ली। हिप्र गत्ता उद्योग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, बीबीएन इकाई के अध्यक्ष हेमराज चौधरी व महासचिव अशोक राणा ने बताया कि आल इंडिया कांफ्रेस व प्रदर्शनी में राज्य के 15 से ज्यादा गत्ता पेटी निर्माता उद्यमी भाग ले रहे हैं। इसमें उनको अनेक प्रकार की नई मशीनों को चलाने व सीखने का मौका मिला। सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज के दौर में उद्योग में आने वाली विभिन्न प्रकार की दिक्कतों को हल करने का जरिया मिला। यही नहीं चेन्नई में चल रहे कार्यक्रम में तकनीकों की अपग्रेड के बारे भी पता चला और वहीं पूरे भारतवर्ष से एक हजार से ज्यादा उद्यमी एकत्रित हुए। बीबीएन गत्ता उद्योग संघ के प्रधान हेमराज चौधरी ने टीम का नेतृत्व किया वहीं हिमाचल इकाई के प्रधान गगन कपूर भी विशेष तौर से उपस्थित रहे। इस दल में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, बीबीएन ईकाई के महामंत्री अशोक राणा, रमन अग्रवाल, सुशील गुप्ता, ओम प्रकाश, सुनील गर्ग, शिवम अग्रवाल, संजीव जैन, अजय जैन, आदित्य सूद, विशाल गोयल आदि कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *