सोनीपत हरियाणा में जौहर दिखाएंगी हिमाचली छोरियां
जनवक्ता ब्यूरो बरोटीवाला
हिमाचल प्रदेश से बीस स्कूली लडकियों का एक दल हरियाणा में होने वाली राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बरोटीवाला में खूब पसीना बहा रहा है। अलग अलग किलो वर्ग में शामिल यह हिमाचली छोरियां 5 दिसंबर से हरियाणा के सोनीपत में होने वाली कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उनका प्री- प्रैक्टिस प्रशिक्षण शिविर लगभग पांच दिन से रावमा पाठशाला बरोटीवाला के प्रांगण में लगा हुआ है। यहां पर वह अपनी कोच ममता ठाकुर, जगदीश कुमार, अशोक कुमार, मोहिंद्र मैहता व मनजीत कुमार के सानिध्य में कुश्ती के दाव पेंच सीख रही हैं। प्रशिक्षण शिविर के साथ उनके खाने पीने का समस्त प्रबंध यहां किया गया है। प्रशिक्षण लेने वालों में पंजगांव बिलासपुर की रिषिका, मंडी की आंचल व दीपीका, बिलासपुर की शिवानी और अभिलाषा, मंडी की कोमल, कांगडा की शिवानी देवी, बिलासपुर की दिवांशी ठाकुर और अंजलि, मंडी की स्वाति, कांगडा की नेहा, मंडी की ज्योति, सोलन की प्रियंका, प्रेरणा मैहता, खुशी ठाकुर, पट्टा महलोग की भावना देवी, राजा की तालाब की रीना, हमीरपुर की कृतिका, सुंदरनगर की साक्षी ठाकुर व पट्टा महलोग की तमन्ना कुमारी शामिल है। कोच मोहिंद्र मैहता व ममता ठाकुर ने कहा कि हर किलो वर्ग में हमारी बेटियां दंगल के लिए तैयार है और हमें कई मैडल आने के आसार है। बददी विकास मंच के प्रधान बेअंत ठाकुर प्रशिक्षण शिविर में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।