मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष कड़ा विरोध जताया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हेडमास्टर ऑफिसर्स एसोसिएशन, पदोन्नत प्रवक्ता संघ, कला अध्यापक संघ व हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक ने संयुक्त रूप से विरोध जताया है कि विज्ञान अध्यापक संघ व अन्य अध्यापक संघ ने प्रवक्ता संघ के पक्ष में जो प्रमोशन कोटा है उसको अनुपात 60-40 करने की जो घोषणा की थी वह ठीक नहीं है इस बात का मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष कड़ा विरोध जताया गया तथा 2010 से लागू ऑप्शन की शर्त को हटाने की मांग की गई, जिसमें की सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिया गया की सरकार इस तरह का अगर कोई निर्णय लेगी तो उसमें सभी संघों को विश्वास में लिया जाएगा तभी इस प्रकार का कोई निर्णय लिया जा सकता है । सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए टीजीटी काडर के अध्यापकों का अभिवादन मुख्यमंत्री ने बाहर खुले मैदान में आकर स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि पदोन्नति कोटे से इस तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। जैसे ही मुख्यमंत्री ने यह बात कही सर्किट हाउस का मैदान मुख्यमंत्री के जयघोष से गूंज उठा। इस मौके पर हेड मास्टर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष विजय गौतम, हिमाचल प्रदेश पदोन्नति प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश्वर, महासचिव यशवीर जमवाल हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, महासचिव अमृत महाजन व कला अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, महासचिव अखिलेश शर्मा, हेडमास्टर ऑफिसर्स एसोसिएशन जिला बिलासपुर के प्रधान सुरेश ठाकुर, मनोज शर्मा, राजकुमार, पदोन्नत प्रवक्ता संघ बिलासपुर के प्रधान संजीव शर्मा, महासचिव प्रवीण चंदेल, कामराज सेठी, विज्ञान अध्यापक संघ बिलासपुर के प्रधान राजेंदर वर्मा, महासचिव अवनीश कुमार, कला अध्यापक संघ बिलासपुर के प्रधान दिग्विजय मल्होत्र, पवन, दीपक, अशोक, सुमित व टीजीटी कैडर से जुड़े सैकड़ों अध्यापक मौजूद रहे।