• Sat. Nov 23rd, 2024

बिलासपुर अस्पताल में चिकित्सकीय स्टाफ की कमी शीघ्र दूर हो: रूप लाल ठाकुर

Byjanadmin

Dec 4, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर में सीएम के दो दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा युवा नेता रूप लाल ठाकुर ने बिलासपुर अस्पताल में चिकित्सकीय स्टाफ की कमी को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र निदान की मांग की। स्थानीय सर्किट हाऊस में सीएम से मुलाकात करने के बाद ज्ञापन की प्रतियां मीडिया में जारी करते हुए रूप लाल ठाकुर ने बताया कि हैरानी की बात है कि कुछ चिकित्सकों के हाल ही में कुछ दिन पहले स्थानांतरण के आदेश हो चुके हैं, जिनमें ईएनटी विशेषज्ञ डा. भूपेंद्र सिंह और शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर धर्माणी शामिल हैं। जबकि दो चिकित्सक पदोन्नति के कारण अगली पारी खेलने के लिए चले गए हैं। रूप लाल ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के सात पद रिक्त चल रहे हैं जिस कारण जिले की जनता को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी स्थानांतरित हुए दो चिकित्सकों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा नौ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक ओटीए और दो निशचेतक के विशेषज्ञ डाक्टरों व एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती करने की कृपा की जाए। ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से एनेस्थेजिया चिकित्सक की गैर मौजूदगी से छोटे बड़े आपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। अस्पताल द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर घुमारवीं से एनेस्थेजिया डाक्टर मंगवाया जा रहा है। रूप लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री बिलासपुर अस्पताल में चिकित्सक भेजने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों के तबादले को रद्द करने तथा रिक्त विशेषज्ञ पदों को ारने के आदेश दिए जाएं ताकि जिले की आम जनता को अपने ईलाज के लिए बाहर न भटकना पड़े। इस प्रतिनिधिमंडल में रूप लाल ठाकुर के साथ मंडल सचिव देवेश चंदेल, पूर्व मंडलाध्यक्ष राम लाल ठाकुर, प्रकाश चंद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *