नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र दीपा ने लिया तैयारियों का जायजा
जनवक्ता ब्यूरो बद्दी
नगर परिषद बद्दी के नवनिर्वाचित चेयरमैन नरेंद्र कुमार दीपा ने मंगलवार को सभी पार्षदों की बैठक ली जिसमें निर्णय लिया गया कि बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर का बददी पहुंचने पर गांधी चौक पर स्वागत किया जाएगा। इसके लिए नरेंद्र दीपा ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम के आगमन पर मु य सडकों को साफ सफाई करके विशेष तौर पर चमकाया गया है। इस अवसर एक स्वागत कमेटी बनाकर समस्त पार्षदों को अलग अलग जि मेदारियां सौंप दी गई। बरोटीवाला रोड के गांधी चौक पर नगर परिषद के तमाम पदाधिकारी व आम लोग सीएम का फूलमालाओं से इस्तकबाद करेंगे। नरेंद्र दीपा ने कहा कि उनके नप अध्यक्ष बनने के बाद सीएम का पहला दौरा है इसलिए उनके साथ साथ संपूर्ण नगर परिषद में पूरा उत्साह है। वहीं दूसरी ओर नप के पूर्व चेयरमैन मदन लाल का कहना है कि जब तक संविधान के अनुसार शपथ नहीं ली जाती तब तक निर्वाचित अध्यक्ष को भी बैठक बुलाने का कोई औचित्य नहीं बनता ।उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की । उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र दीपा को पहले संविधान का पूरा ज्ञान ले लेना चाहिए। संविधान के दायरे में ही वो काम करें । वहीं पूर्व विधायक राम कुमार ने कहा कि नरेंद्र दीपा भारतीय जनता पार्टी का चुना हुआ पार्षद नहीं है इसी कारण समस्त सराजमाजरा गांववाले सामूहिक तौर पर दीपा का इस्तीफा मांग रहे हैं। लोगों का कहना है कि नरेंद्र दीपा पहले अपने वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के बैनर के तले चुनाव लड़े फिर कुर्सी संभाले वरना इस्तीफा देकर घर बैठे क्योंकि उसको कांग्रेस ने सर्वस मति से वार्ड पार्षद बनाया था।
सड़कों पर होने लगा पैचवर्क
सीएम दौरे को लेकर जहां सभी विभाग हरकत में आ गए हैं वहीं लोनिवि भी सड़कों की लीपापोती करने में जुट गया है। जहां जहां से सीएम ने गुजरना है वहां की सड़कों पर विशेष तौर पर फोकस किया जा रहा है। आज लोनिवि का पूरा अ ला सड़कों पर उतर आया और गढडों को दुरुस्त करने में जुटा रहा। हालांकि आम दिनों में इन बदहाल सडकों की ओर कोई ध्यान नहीं जाता और विभाग धन की कमी का रोना रोता रहता है। लेकिन जब कोई वीआईपी या मंत्री आता है तो न जाने बजट कहां से आ जाता है। आज जहां जहां भी सीएम का प्रवास है वहां वहां पर लोनिवि व बीबीएनडीए के अधिकारी क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त करते रहे। बददी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत सिंह ठाकुर व उपाध्यक्ष संजीव कौशल ने कहा कि विभाग को समय रहते इन मार्गों को ठीक करना चाहिए ताकि आम लोगों को परेशानी न हो न कि किसी वीआईपी के आगमन से पहले।