जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला बिलासपुर की देलग व दयोली पंचायतों में सरकार द्वारा अनुसुचित जाति के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओेंए सरकार की जन.कल्याणकारी नीतियों उपलब्धियों व नशा निवारण पर ग्रुप के अध्यक्ष विकास कुमार व कलाकार पंकज ठाकुरए नरेशए राजीवए सजीवए आयुषए नीधीए नीलमए अकिंता ने नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया और लोगों को प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया।
फोक मीडिया के कलाकारों ने लोगों को अनुसुचित जाति हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी देते हुए बताया कि अनुसुचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, अपंग के वी0 पी0 एल0 परिवारों से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को विभिन्न कम्पयुटर कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पुर्ण होने पर सफल उमीदवार का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा और छः माह के लिए सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में कम्पयूटर एप्लीकेंशन में प्रवीणता प्राप्त करने के लिए रखा जाता है तथा इस अवधि कि दौरान उन्हें 15 सौ रूपये प्रतिमाह छात्रवृति दी जाती है और बेसहारा महिलाओं को भी जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रूपये से कम हो, जिनके नाम राजस्व रिकोर्ड में मकान बनाने हेतु भुमि उपलब्ध हो और जिनके पास मकान न हो, को मकान निर्माण हेतु 1 लाख 30 हजार रूपये तथा मुरम्मत के लिए 25 हजार रूपये अनुदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान फोक मीडिया के कलाकारों ने एकत्रित लोगों से आहवान किया कि वे विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं कार्यक्रमों और नीतियों को लोगों तक पहंुचाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें ताकि पात्र लोगों तक इन योजनाओं की जानकारी पंहुच सके ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो सके।
इस कार्यक्रम में फोक मीडिया के कलाकारों ने वृद्धावस्था पैंशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे वृद्ध व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष हो, तथा प्रार्थी की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रूपये से अधिक न हो, को सरकार द्वारा प्रत्येक माह 7 सौ रूपये पैंशन दी जा रही हैं तथा 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को जनवरी 2018 से बिना किसी आय सीमा की शर्त के 13 सौ रूपये प्रति माह की दर से पैंशन दी जा रही है। इस अवसर पर फोक मीडिया ग्रुप ने स्वास्थ्य, नशा निवारण, शिक्षा, बागवानी व कृषि, सामाजिक सुरक्षा पैन्शन योजनाएं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, अत्याचार से पीडित अनुसुचित जाति के व्यक्तियों को राहत, अनुसुचित जाति तथा अन्य पिछडावर्ग के छात्र एंव छात्राओं के लिए केन्द्रीय प्रायोजित छात्रावास निर्माण योजना, विकलंागता पहचान पत्र, विकलांग छात्रों हेतु छात्रवृति, स्वरोजगार सहायता, विवाह अनुदान, विशेष योग्यता वाले बच्चों को शिक्षा, भिक्षावृति निवारण आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी नुक्कड नाटक व गीत-सगींत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम पचायत देलग के प्रधान मीना कुमारी और ग्राम पचांयत दयोली के प्रधान प्रेम लाल वार्ड मेम्बर मीनाक्षी, सत्या देवी के अतिरिक्त बडी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।