जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां अपने सरकारी आवास ओक ओवर से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की मोबाइल प्रदर्शन वैन का शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सहकारी बैंक की यह पहल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूकता लाने व बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।उन्होंने कहा कि यह वैन प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न आधुनिक बैंक सेवाओं को प्रदर्शित कर अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय समावेशन के तहत लाने में सहायक सिद्ध होगी। यह वैन व्यवसायिओं और उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान प्रणाली को प्रयोग करने के प्रति संवेदनशील होने के अतिरिक्त लोगों में विभिन्न बैंक तकनीकी का प्रयोग करते समय सुरक्षा मानकों के बारे में भी जागरूक करेगी। जय राम ठाकुर ने बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से एटीएम व रूपे कार्ड से लेन-देन आदि के प्रदर्शन में भी सहायता मिलेगी।मोबाइल वैन एटीएम, टीवी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरा, ध्वनि प्रणाली और प्रचार सामग्री से सुसज्जित की गई है। इस वैन को खरीदने के लिए नाबार्ड द्वारा 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाटाह, निदेशक शेर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारी बैंक संजय गुप्ता व बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।