भाषण, नारा लेखन चित्रकला व लघु नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर ने करवाई प्रतियोगिताएं
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में एकदिवसीय नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक व उच्च पाठशाला के विद्यार्थियों की भाषण, नारा लेखन चित्रकला व लघु नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इस आयोजन में दोनों पाठ शालाओं के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस विशेष नशा निवारण अभियान के तहत करवाई गई प्रतियोगिताओं में चित्रकला में पांचवी कक्षा की जीनत प्रथम, अमन धर्माणी द्वितीय तथा देवांशी तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन में शशि पाल प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में उच्च पाठशाला के विद्यार्थियों पायल ने प्रथम, सोनिका ने द्वितीय व शशीकांत तथा विवेक राणा तीसरे स्थान पर रहे। लघु नाटिका में उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम तथा प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में टीजीटी साइंस कांता देवी तथा भाषा अध्यापिका प्रियंका ने भागीदारी निभाई। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पारितोषिक दिए गए। इस अवसर पर विभाग के पर्यवेक्षक इंदर सिंह चंदेल ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग का प्रयास रहता है कि विद्यार्थी वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए। इसी संदर्भ में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उच्च पाठशाला के मुख्य अध्यापक रमेश चंद व प्राथमिक पाठशाला की मुख्य अध्यापिका फूलां चंदेल ने विभाग का आभार प्रकट किया। इस आयोजन में उच्च विद्यालय की अध्यापिका राजकुमारी गर्ग, धर्मपाल चैहान व अमर सिंह ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।