जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
विश्व हिंदू परिषद की जिला बिलासपुर की बैठक ठाकुरद्वारा गेहड़वी में संपन्न हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने इसकी अध्यक्षता की व बजरंग दल प्रांत सह संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा इस बैठक में विशेष तौर पर सम्मिलित हुए । इस बैठक में 10 दिसंबर को बिलासपुर विभाग कि धर्म सभा जो हमीरपुर में आयोजित होने वाली है उसके लिए विचार विमर्श व संख्या को ले जाने व उस धर्मसभा को सफल बनाने के ऊपर चर्चा हुई। इस बैठक में विभाग उपाध्यक्ष ईश्वर दास डोगरा,विभाग मंत्री अश्वनी शर्मा,विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य श्री केवल गिरी जी,संत रमेश गिरी जी, जिला मंत्री अंकित चंदेल, अनूप चंद भाटिया, मनजीत नड्डा,अभिषेक चौधरी, हेमचंद्र प्रीति,नरेश शर्मा, चंदन पराशर,अमर देव, ठाकुर ने भाग लिया। इस बैठक में अश्विनी जी ने मंच का संचालन किया ।बाबा केवल गिरी महाराज ने अपने आशीर्वचन बैठक में रखें ।अधिवक्ता तुषार डोगरा ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य समाज में हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा करना गाय गंगा गीता व मठ मंदिरों का बचाव करना व भारत को परम वैभव तक ले जाना है ।कुछ नए युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की त्रिशूल धारण किए । प्रखंड की घोषना भी इस बैठक में की गई। डोगरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूरे लोकसभा क्षेत्रों में धर्म सभाओं का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया जा रहा है ।इसी सिलसिले में 6 तारीख को शिमला 8 तारीख को मंडी वह 10 तारीख को हमीरपुर में धर्म सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें हिंदू समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा ।यह धर्म सभाएं पूरे भारत वर्ष में आयोजित की जा रही हैं जिसका मुख्य उद्देश्य आने वाला शीतकालीन संसदीय सत्र में राम मंदिर के लिए कानून पास हो। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर को बनने का मार्ग प्रशस्त हो ।उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का मंदिर का इतिहास बहुत ही महत्वपूर्ण है व सभी संपूर्ण समाज को यह जानने की आवश्यकता है और आने वाली पीढ़ी और युवा इस धर्म सभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।प्रखंड गेहडवी प्रताप सिंह प्रखंड अध्यक्ष वीएचपी महेंद्र सिंह प्रखंड मंत्री वीएचपी सीताराम प्रखंड संपर्क प्रमुख श्री कृष्ण सिंह चंदेल प्रखंड संरक्षक वीएचपी मनीष पठानिया नखलेडा खंड प्रमुख बजरंग दल पंकज को बलू खंड प्रमुख मनोज समोह खंड प्रमुख अंकुश चंदेल जांगला जब्लू खंड प्रमुख सुभाष सुनहानी खंड प्रमुख विपुल ठाकुर और नरेश सिंह सदस्य विश्व हिंदू परिषद नियुक्त किये गए।