• Sat. Nov 23rd, 2024

धूम-धाम से मनाया गया होम गार्ड स्थापना दिवस समारोह : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Dec 6, 2018

विधायक सुभाष ठाकुर ने की समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
होम गार्ड के जवान समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है जिसमें मेलों व धार्मिक स्थलों में सुरक्षा कार्य व किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में पुलिस तथा अन्य विभागों के साथ मिलकर अपनी अमुल्य सेवाएं देकर कर्तव्यों का बाखुबी निर्वहन कर रहे है। यह उद्गार सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने होम गार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए गृह रक्षा की पांचवी वाहनी के समारोह में अपने सम्बोधन में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि होम गार्ड के जवान दिन-रात पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करते है तथा किसी भी प्रकार की आपदा या अन्य विपरीत परिस्थितियों में अपनी कर्मठता, बहादुरी व साहस का परिचय देकर आम जन को सुरक्षा उपलब्ध करवाते है। उन्होंने कहा कि गृह रक्षा के जवान जहां प्राकृतिक व अन्य आपदाओं में अपना जीवन दाव लगाकर लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है वहीं समाज में सुरक्षा की भावना को भी प्रबल करते है। इस अवसर पर उन्होंने होम गार्ड के कार्यालय के समीप मैदान बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्राकंलन तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए ताकि मैदान बनाने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके। इस अवसर पर उन्होंने गृह रक्षा के जवानो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगामी नलवाड़ी मेले में होम गार्ड के कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि वे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर होम गार्ड के जवानो द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रूपए देने की घोषणा भी की। कमाडेंट होम गार्ड अजय बोद्ध ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बिलासपुर में होम गार्ड जवानों के 600 पद है जिनमें से 232 जवान पुलिस बल के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है तथा 132 अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे है। इस अवसर पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष बृज लाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशीष ढिल्लों, मण्डल उपाध्यक्ष हंस राज, डिप्टी कमाडेंट प्रकाश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग वी.एन पराशर, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग ए.के चैहान, आईपीएच विभाग के अनिल गुप्ता, पार्षद रोहित के अतिरिक्त होम गार्ड के जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *