नौ दिसंबर को समिति करेगी मंथन
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने न्याय प्राप्त करने के लिए उच्च न्यायालय का द्वार खटखटाने का पक्का मन बना लिया है क्यूँ कि बड़े बड़े नेताओं के आश्वासनों , झांसों वादों और प्रलोभनों से अब वे पूरी तरह से थक –हार चुके हैं | जबकि स्थानीय जन प्रतिनिधियों के नेत्रत्व में मुख्यमंत्री से कई बार शिष्ट मण्डल मिलाने और उनके समक्ष तर्कों सहित अपनी कठिनाईयों और समस्यायों को रखे जाने के बावजूद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई है |
समिति के महामंत्री जयकुमार ने कहाकि समिति ने कई बार स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर के नेत्रत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल कर भाखड़ा विस्थापितों कि समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनका सुलझाव करने का आग्रह किया था | मुख्यमंत्री द्वारा इस बारे आश्वाशन भी दिये गए थे , किन्तु विस्थापितों को राहत दिये जाने की बजाए गैर- विस्थापितों को वे सभी लाभ दे दिये गए जिनके बारे में वे कभी सोच भी नहीं सकते थे |उन्होने कहाकि अब भाखड़ा विस्थापितों का सरकारों पर से पूरी तरह से विश्वाश उठ चुका है और उन्हें विवश होकर अदालत का सहारा लेना पड़ रहा है |
जयकुमार ने कहाकि अब अंतिम रूप से विस्थापितों के सुझाव आमन्त्रित किए गए हैं ताकि उनके द्वारा की जाने वाली अपील में कोई भी कमी अथवा खामी न रह जाये | उन्होने कहाकि इसी संदर्भ में 9 दिसंबर एतवार को शाम साढ़े तीन बजे समिति कि एक आवश्यक बैठक स्थानीय परिधि गृह में आमन्त्रित की गई है | उन्होने विस्थापितों से इसमें भाग लेने का आग्रह किया है |