जनवक्ता ब्यूरो शिमला
राज्यपाल आचार्य देवव्रत से आज यहां राजभवन में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मुलाकात की। सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर एस.के. शर्मा ने राज्यपाल को झण्डा लगाया। राज्यपाल ने इस अवसर पर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में 5100 रुपये का अंशदान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र बल हमेशा ही हमारे राष्ट्र के गौरव रहेंगे और हम अपने सैनिकों के साहस, शौर्य तथा सर्वोच्च बलिदान को सलाम तथा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर सिपाहियों के प्रति हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके परिवारों की देखभाल करें, साथ ही मातृभूमि की रक्षा तथा अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौच्छावर करने वाले वीर जवानों के आश्रितों को राहत व सहायता प्रदान करना भी हमारा दायित्व है।
उन्होंने कहा कि राज्य के बहादुर सैनिक हमारे सशस्त्र बलों का गौरव है और यह आवश्यक हो जाता है कि हमें इस महान कार्य के लिए उदारतापूर्वक योगदान करना चाहिए।
उन्होंने देश के गौरव को बचाने के लिए वीरतापूर्वक सीमाओं पर लड़ने वाले शहीदों तथा सैनिकां को सम्मान प्रदान करने के लिए खुले दिल से अंशदान करने की अपील की।