• Tue. Nov 26th, 2024

दबड़ा दंपति ने चंडीगढ़ के 44 सेक्टर में कार्यरत चैतन्य हॉस्पिटल पर लगाया आरोप

Byjanadmin

Dec 9, 2018

इस मामले में समाजसेवी डॉ. मलिलका नडडा से मिले लोग

डॉ. मल्लिका नडडा ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के दबड़ा दंपति पायल और गौरव ने चंडीगढ़ के 44 सेक्टर में कार्यरत चैतन्य हॉस्पिटल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा कर आरोप लगाया है कि उनके जुड़वा बच्चों की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई है। बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए गौरव ने बताया कि इस अस्पताल में उनकी पत्नी को 17 अक्टूबर को भर्ती करवाया गया था जहां उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि शुरू में सब ठीक चल रहा था लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता गया वैसे-वैसे अस्पताल की क्रूरता भी बढ़ती गई। उन्होंने बताया कि सामान्य डिलीवरी के 25 दिन बाद अस्पताल की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मृत्यु हो गई लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इसकी समय पर सूचना नहीं दी । उसके बाद दूसरा बच्चा भी वहीं एडमिट था लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पहले बच्चे की बॉडी देने से इंकार कर दिया और पहले पैसे जमा कराने के लिए जोर डाला । उसके पश्चात 48 दिनों के बाद अस्पताल की लापरवाही से दूसरे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस की लापरवाही की सूचना निकटवर्ती पुलिस स्टेशन में दे दी गई है । उन्होंने बताया कि इस तरह के आरोप पहले भी इस अस्पताल पर लगते रहे हैं ।
बॉक्स
इस बारे में गौरव और उसके साथी चेतना संस्था की महासचिव और समाजसेवी डॉ. मल्लिका नड्डा से मिले और मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया। डॉ. मल्लिका नडडा ने इस मामले में शीघ्र ही उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *