• Tue. Nov 26th, 2024

मासिक टेस्ट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं सम्मानित

Byjanadmin

Dec 9, 2018

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल में बच्चों को बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रोत्साहित करना

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर स्कूल प्रबंधन समिति का कारनामा

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर स्कूल में कल स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा मासिक टेस्ट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया । समिति के प्रधान श्री सुरेंदर पाल ने बताया कि सभी बच्चों का मासिक टेस्ट लिया और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन समिति सम्मानित किया गया । इसी चरण में नवम्बर माह में बच्चों का मासिक टेस्ट लिया गया था जिस में उत्कृठ प्रदर्शन करने वाले छ्ठी से लेकर बाहरवीं तक के बच्चों को सम्मानित किया गया । स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंदर पाल ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल में बच्चों को बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रोत्साहित करना है उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हर महीने किया जाएगा, अध्यापक हर महीने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का आकलन करेगा और स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । इस तरह से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिस का परिणाम यह होगा कि बच्चों के परीक्षा परिणाम में और ज्यादा सुधार होगा । यही नहीं ये भी ट्रेस किया जाएगा कि स्कूल के कौन से विद्यार्थी किन विषयों में अच्छा परफॉर्म कर रहें है। इन सभी का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर अवार्ड के लिए बच्चों का चयन होगा। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति ने यह फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन समिति का तर्क है कि बच्चों में जब यह प्रतिस्पर्धा शुरू होगी तो बच्चों में पढ़ने के प्रति और ज्यादा रुचि पैदा होगी। यदि स्टूडेंट पढ़ाई में कमजोर हैं तो उसे कैसे सुधारा जा सकता है इस पर भी विचार किया जाएगा । इस कार्यक्रम की खास बात यह हैं कि बच्चों को जो इनाम दिए जा रहे हैं इन सब का खर्च स्कूल प्रबंधन समिति ही उठा रही है, इसी कड़ी में सुमन सिंह चन्देल ने अपनी सपुत्री पूजा से ये इनाम वितरित करवाये। समिति का मानना है कि किसी न किसी तरह बच्चों को आने वाली प्रतिस्पर्धाओं के लिए निखारा जाए और हमारे बच्चे प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किसी से पीछे न रहें । इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य अमर नाथ बंगा ने भी अपने विचार रखे और इस कार्यक्रम को स्कूल प्रबंधन समिति का एक सराहनीय कार्यक्रम बताया और बच्चों को और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया । स्कूल में अव्वल रहने वाले छात्रों में छ्ठी कक्षा से प्रथम स्थान पर शेजल, द्वितीय स्थान पर वैशाली रही । सातवीं कक्षा से प्रथम स्थान पर आशुतोष भारद्वाज , द्वितीय स्थान पर मंगल सिंह , तृतीय स्थान पर आंशिक शर्मा रही । आठवीं कक्षा से प्रथम साथ पर मुस्कान, द्वितिय स्थान पर पलक शर्मा, तृतीय स्थान पर शानिया देवी रहीं ।
नवमीं कक्षा से प्रथम स्थान पर अनामिका शर्मा, द्वितिय स्थान पर मुस्कान चंदेल, तृतीय स्थान पर अदिती वर्मा रहीं । दसवीं कक्षा से प्रथम स्थान पर ईशा व अनु, द्वितिय स्थान पर किरण व ओम शर्मा, तृतीय स्थान पर अंजना कुमारी व प्रशांत शर्मा रहे । ग्याहरवीं कक्षा से कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पर अनिल, द्वितिय स्थान पर मोनिका, तृतीय स्थान पर साक्षी रहीं । विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान पर अखिल, द्वितिय स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर तनिष्क रहे । कला संकाय से प्रथम स्थान पर दीपिका, द्वितिय स्थान पर श्रेय, तृतीय स्थान पर ईशा व शलोनी । इसी तरह बाहरवीं कक्षा से कॉमर्स संकाय से प्रथम स्थान पर वंदना, द्वितिय स्थान पर कर्म सिंह, तृतीय स्थान पर मोहित वर्मा रहे । कला संकाय से प्रथम स्थान पर दीक्षा, द्वितिय स्थान पर अंजलि, तृतीय स्थान पर शेजल रही । विज्ञान संकाय से प्रथम स्थान पर शिवानी, द्वितिय स्थान पर आयुषी, तृतीय स्थान पर ज्योति रही। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ साथ सभी अध्यापक व प्रध्यापक भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *