जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला में चिन्ह्ति स्वास्थ्य संस्थानों में 1,328 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। अब गोल्डन कार्ड चिन्ह्ति स्वास्थ्य संस्थानों के अतिरिक्त लोकमित्र केन्द्रों में भी बनाए जा रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिन लोकमित्र केन्द्रों को आईडी मिल गए है उन लोकमित्र केन्द्रों में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 42 डायमंड कार्ड भी बनाए गए है। वर्तमान में 42 रोगी हस्पताल में दाखिल है जो डायमंड कार्ड सुविधा के तहत स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि जिला में डेंगू रोग का प्रकोप भी अब लगभग शून्य हो गया है गत् दो सप्ताह के दौरान डेंगू का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया।
उन्होंने ई.ओ. नगर परिषद को निर्देश दिए की शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए पेशेवर डाॅग कैचर से प्रशिक्षण दिलाएं ताकि तैयार टीम द्वारा आवार कुत्तों को पकड़ा जा सका। उन्होंने अधिकारियों को अवैध कब्जों पर पूर्ण सजगता से नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के सौन्दर्यकरण, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें नदी व नालों में गंदगी न फैलाएं तथा कूड़े-कचरे का निष्पादन सही तरीके से करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा शतप्रतिशत परिणाम प्राप्त करने के लिए स्कूलों में बच्चों को बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशासन द्वारा प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जोकि बोर्ड की परीक्षाओं के आधार पर आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा को आयोजित करने का मुख्य उद्ेश्य विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षा के भय को दिमाग से निकालना है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बनने वाले स्वीमिंग पुल के लिए शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई0 समाधान में प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित बनाएं। इस मौके पर गो सदन, मनरेगा कार्य ,केन्द्रीय विद्यालय भवन घुमारवीं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ई0 समाधान, सिंगल विंडो सिस्टम आॅन लाईन माॅड्रन रिकाॅर्ड, सोलर प्लांटस, शून्य लागत प्राकृतिक खेती के अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एडीएम श्रवण मांटा, एसडीएम प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त पूजा चैहार, सिद्धार्थ आचार्य, सीएमओ डाॅ. वी.के चैहान पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, बीडीओ गौरव धीमान, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।