• Tue. Nov 26th, 2024

प्रत्येक नागरिक सैनिकों के सम्मान व उनके कल्याण में भरपूर सहयोग दें : विवेक भाटिया

Byjanadmin

Dec 10, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में उप निदेशक सैनिक कल्याण बिलासपुर मेजर (से0नि0) एस0के0 कौंडल ने उपायुक्त विवेक भाटिया को सशस्त्र सेना का झण्डा लगाया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनानियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करने के लिए कोई भी नागरिक अपनी इच्छानुसार दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे सैनिकों के सम्मान व उनके कल्याण में भरपूर सहयोग दें। उन्होंने बताया कि इस फंड का उपयोग युद्ध में घायल सैनिकों, उनकी विधवाओं और परिवार के लोगों की भलाई के लिए किया जाता है। उन्होंने कि वीर शहीद सैनिको के सम्मान के लिए यह आवश्यक है कि समस्त भारतवासी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर देश भक्ति की भावना को प्रकट करने के लिए सशस्त्र सेना झण्डे को व्यापक रूप से प्रचारित करें और उसका सम्मान करे ताकि समस्त देशवासी शहीदों के बलिदान को याद करके सशक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करें। उन्होंने समस्त वर्ग व कर्मचारियों से आहवान किया है कि वे यथा संभव योगदान करें ताकि देश की सीमा पर 24 घंटे सुरक्षा देने वाले सैनिकों और उनके परिजनों की मदद की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *